17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुनानक देव जयंती को लेकर कार्यक्रम

गुरुनानक देव जयंती को लेकर कार्यक्रम जमालपुर . श्री सिंह गुरुद्वारा जमालपुर में सिखों के गुरु गुरुनानक देव जी महाराज का जयंती समारोह सोमवार को आरंभ हो गया. मुख्य समारोह 25 नवंबर बुधवार को होगा. ग्रंथि सरदार अयोध्या सिंह की अगुआई में सोमवार को अखंड पाठ तथा निशान साहब की सेवा की गयी. जिसमें जमालपुर […]

गुरुनानक देव जयंती को लेकर कार्यक्रम जमालपुर . श्री सिंह गुरुद्वारा जमालपुर में सिखों के गुरु गुरुनानक देव जी महाराज का जयंती समारोह सोमवार को आरंभ हो गया. मुख्य समारोह 25 नवंबर बुधवार को होगा. ग्रंथि सरदार अयोध्या सिंह की अगुआई में सोमवार को अखंड पाठ तथा निशान साहब की सेवा की गयी. जिसमें जमालपुर क्षेत्र के लगभग सभी सिखों ने सपरिवार हिस्सा लिया. मौके पर सरदार लाभ सिंह, अवतार सिंह, करणजीत सिंह, बलबिंद सिंह बिट्टु, परमजीत सिंह, अमरजीत कौर, कमलजीत कौर तथा सुरेंद्र कौर उपस्थित थी. ————————–15 हजार की निकासी से महिला परेशान जमालपुर : जमालपुर के यूको बैंक एटीएम से पैसा निकालने गयी पाटम की बबीता देवी के हाथ रकम तो नहीं लगी. किंतु उसके मोबाइल पर 15 हजार रुपये निकासी की सूचना आ गयी. इसको लेकर हतोत्साहित महिला रो बैठी. जुबली वेल चौक पर उसे रोती देख लोगों ने थाना जाने की सलाह दी. पीडि़ता ने बताया कि वह जरूरी काम से एटीएम से 15 हजार रुपये निकालने गयी थी. मशीन को कमांड देने के कुछ देर बाद तक भी रुपये उससे नहीं निकले. थक कर वह यह सोच कि मशीन खराब है वापस एटीएम से बाहर निकल गयी. थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर रुपये निकासी की सूचना आ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें