जुबली वेल चौक पर रहता है ऑटो चालकों का तांडव फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : जुबली चौक बना ऑटो स्टैंड प्रतिनिधि : जमालपुर —————–लौह नगरी जमालपुर की हृदय स्थली जुबली वेल चौक पर ऑटो चालकों का तांडव लगातार जारी है. इसके कारण इधर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही दोपहिया व अन्य वाहनों को भारी परेशानी का सामना करा पड़ता है. ऐसी स्थिति जमालपुर वासियों के लिए आम बन कर रह गयी है. जुबली वेल चौक जमालपुर शहर का मुख्य द्वार भी है. जुबली वेल पुल होकर ही इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में प्रवेश किया जा सकता है जहां रेल कारखाना तथा रेल के वरीय अधिकारियों का आवास तो है ही. साथ ही इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में ही वर्तमान में तीन आइपीएस सहित पुलिस के आधे दर्जन जिला स्तर के पदाधिकारियों का भी आवास है. दूसरी ओर यही चौक शहर के पश्चिमी क्षेत्र में भी प्रवेश करने का एक मात्र रास्ता है. इसके साथ ही समीप के धरहरा प्रखंड तक जाने के लिए भी यही माध्यम है. इसके कारण न केवल पुलिस एवं रेल अधिकारियों बल्कि दोनों प्रखंडों के बीडीओ तथा सीओ सहित अन्य अधिकारियों के वाहनों की आवाजाही इस चौक से दिन भर होती रहती है. इसके बावजूद इन ऑटो चालकों का आतंक वहां कायम है. सबसे अधिक दयनीय स्थिति तब हो जाती है, जब विभिन्न विद्यालयों में छुट्टी होती है तथा उसी समय जमालपुर रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन पहुंचती है. वैसी स्थिति में इस चौक पर ऑटो चालकों का तांडव असहनीय हो जाता है. परंतु जब इस पुल या चौक से होकर पुलिस के किसी वरीय अधिकारी का वाहन को गुजरना होता है, तब चौक को तात्कालिक रूप से खाली करा दिया जाता है. महाआरती के वर्षगांठ पर भव्य महाआरती फोटो संख्या : 23फोटो कैप्सन : महाआरती करते पुरोहित हवेली खड़गपुर : नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में सोमवार की देर शाम महाआरती के 12 वीं वर्षगांठ पर भव्य महाआरती का आयोजन किया गया. समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा के संयोजन में आयोजित महाआरती का उद्घाटन समाजसेवी हम की प्रदेश महासचिव रेखा सिंह चौहान ने एवं सच्चिदानंद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. पंडित लंबोदर झा एवं सुभाष झा ने वैदिक मंत्रोच्चार एवं समधुर गायन के बीच मां आरती उतारी. इस दौरान मंदिर परिसर में दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे. मौके पर डॉ अशोक केसरी, अमित कुमार, सुधीर गुप्ता, सीआरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश सिंह पप्पू, विवेक केसरी जैन, प्रभाकर सिंह, अंजनी सिंह, विनोद सिंह सहित पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जुबली वेल चौक पर रहता है ऑटो चालकों का तांडव
जुबली वेल चौक पर रहता है ऑटो चालकों का तांडव फोटो संख्या : 16फोटो कैप्सन : जुबली चौक बना ऑटो स्टैंड प्रतिनिधि : जमालपुर —————–लौह नगरी जमालपुर की हृदय स्थली जुबली वेल चौक पर ऑटो चालकों का तांडव लगातार जारी है. इसके कारण इधर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही दोपहिया व अन्य वाहनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement