जमालपुर : संत जोसेफ चर्च इस्ट कॉलोनी में रविवार को कैथलिक कलिसियों ने राज राजेश्वर येशु का पर्व मनाया. इस अवसर पर चर्च में विशेष पूजा अर्चना की गई तथा राज राजेश्वर प्रभु येशु की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम की अगुआई चर्च के फादर नंदू तथा मुंगेर के फादर जोमाकिम ठाकुर ने की.
विशेष पूजा में फादर नंदू ने कहा कि वह राजा नहीं हो सकता जो महलों में रहा करते हैं या जिनके सिंहासन के निकट मंत्री, सेना, सलाहकार होते हैं. बल्कि राजा तो वह है जो गरीब, आज्ञाकारी तथा सामान्य जीवन जीते हैं. आज हम उसी राजा का पर्व मना रहे हैं जो हम शोषित, पीडि़त, बेसहारा, अनाथ, बीमार, भूखे-प्यासे के दिलों में राज करते हैं.
फादर जोमाकिम ने कहा कि इस अराजक एवं उथल पुथल एवं आपाधापी के साम्राज्य में येशु शांति, प्रेम, न्याय, सत्य ज्योति व जीवन का संदेश देते हैं. इस मौके पर राज राजेश्वरी की यात्रा में भक्त गण मोमबत्ती लेकर जुलूस में शामिल हुए. चर्च से निकल कर जुलूस नोट्रडेम एकेडमी तक पहुंचा.
मारिया भवन एवं नोट्रडेम की धर्म बहनों ने बाइबिल यात्रा, कीर्तन-भजन, पाठ तथा निवेदन व महा आरती किया. बाद में राज राजेश्वर का विशेष आशीष हुआ. मौके पर सिस्टर मधु, सिस्टर निर्मल, निर्मला, निवेदिता, सुधा, विलियम, सुरीन, एमिन टोप्पो, राकेश एक्का, पीटर मारकस तथा चंदन माइकल मुख्य रूप से उपस्थित थे.