10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगधात्री पूजा में भक्ति गीतों पर रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर में जगधात्री पूजा के अवसर पर शनिवार की रात्रि विभिन्न पूजा समितियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किया गये. मुख्य कार्यक्रम रामपुर रेलवे कॉलोनी स्थित पानी टंकी मैदान पूजा समिति द्वारा किया गया. जहां मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने […]

जमालपुर : लौह नगरी जमालपुर में जगधात्री पूजा के अवसर पर शनिवार की रात्रि विभिन्न पूजा समितियों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रमों के आयोजन किया गये. मुख्य कार्यक्रम रामपुर रेलवे कॉलोनी स्थित पानी टंकी मैदान पूजा समिति द्वारा किया गया. जहां मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक शिवेश्वर शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाई चारगी को बढ़ावा मिलता है. भक्ति संगीत के कार्यक्रम का शुभारंभ पटना के गायक राजन के गणेश वंदना से हुआ. जमशेदपुर की गायिका पूजा झा ने वहीं के संतोष झा के साथ मिल कर युगल स्वर में ‘ ए गणेश के पापा हमसे इ भांग पिसायी ना’ की प्रस्तुति पर खूब तालियां बटोरी.

श्रोताओं की मांग पर उन्होंने ‘ जोड़े जोड़े नारियल तोहे चढ़ैइबो ना ‘ तथा ‘ लहर लहर लहराई रे अंबे मां की चुनरिया ‘ भोजपुरी भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को पंडाल में नाचने पर विवश कर दिया.

श्रोताओं में अधिकतर संख्या महिलाओं की थी. रानी कौर ने जब फिल्मी पैरोडी ‘ मेरी मैया घर आई ओ राम जी ‘ को बड़े ही मनभावन ढंग से प्रस्तुत किया तो पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इससे पहले पूजा समिति के अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा, सचिव एसके आर्या तथा संयोजक रिंकू सिंह द्वारा अतिथियों को सम्मानित किया गया.

मौके पर एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, बड़ी देवी उदासीन आश्रम के महंत भगवती नंदन, सतीश चंद्रा, अमित सिन्हा, जग्गू दा, सोमनाथ कर्मकार, चंदन, पंकू पासवान तथा दिवेश सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

उधर दौलतपुर रेलवे कॉलोनी में भी जगधात्री पूजा समिति द्वारा भक्ति गीत भजन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. जहां गायक निर्मल सक्सेना, काजल कुमारी, संगीता सोनी, रोजी कुमारी तथा दिलखुश ने अपनी गायकी से श्रद्धालुओं का मन मोह लिया. संयोजन रवि भूषण वर्मा का था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें