10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में रविवार को नहीं मिलती स्वास्थ्य सुविधा

संग्रामपुर : रविवार को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा तो बंद रहती है लेकिन आपातकालीन सेवा व प्रसव केंद्र का संचालन नियमित रूप से होता है. किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में रविवार को अस्पताल में भरती रोगियों को न तो चादर मिला न कंबल. यहां तक कि प्रसव केंद्र में भरती महिलाओं […]

संग्रामपुर : रविवार को सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा तो बंद रहती है लेकिन आपातकालीन सेवा व प्रसव केंद्र का संचालन नियमित रूप से होता है. किंतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में रविवार को अस्पताल में भरती रोगियों को न तो चादर मिला न कंबल. यहां तक कि प्रसव केंद्र में भरती महिलाओं को दवा भी नहीं दी गयी.

बाजार से दवा लाकर किसी प्रकार रोगियों का इलाज किया गया. यहां तक कि भरती रोगियों को नाश्ता तक नहीं दी गयी. बेड पर न चादर था न कंबल महिला प्रसव कक्ष में झिट्टी गांव निवासी वंदना देवी इलाजरत थी. बेड पर न तो चादर था और न ही कंबल. उसके परिजन चमेली देवी ने बताया कि वे रोगी को लेकर शनिवार की रात 12 बजे अस्पताल आयी है. सुबह 8 बजे डिलेवरी हुआ है.

इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्स एवं आशा ने कभी पुरजी पर लिख कर तो कभी बोतल का नमूना देकर दवा बाहर से खरीद कर मंगवायी. अन्य महिला रोगियों ने बताया कि अस्पताल में चादर तक नहीं दिया गया. जिसके कारण बिना चादर के ही रात गुजारना पड़ा.

रोगियों को नहीं दिया भोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रोगियों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था सरकार द्वारा की गयी है. इसके लिए संवेदक भी बहाल है. लेकिन रविवार को 12 बजे तक किसी भी पेसेंट को नाश्ता नहीं दिया गया था. रामपुर गांव की रोगी खुशबू देवी ने बताया कि रात में केवल रोटी-सब्जी मिली थी.

सुबह से कुछ नहीं खाये हैं. रसोइया गीता देवी ने बताया कि आज नाश्ता नहीं दिया गया है. खाना बन रहा है. कहती हैं एएनएम ड्यूटी पर तैनात एएनएम प्रियंका कुमारी एवं मीना कुमारी ने बताया कि रात में ड्यूटी पर पवन कुमारी व शोभा कुमारी थी. रात में किस पेसेंट को प्रसव पूर्व एवं बाद में क्या-क्या दवा दी गयी. वे नहीं बता सकती.

कहते हैं चिकित्सक चिकित्सक डॉ आशीष कुमार ने बताया कि वे डिप्टेशन पर बरियारपुर से संग्रामपुर आते हैं. प्रात: 8 बजे से ड्यूटी पर हैं. रविवार को इमरजेंसी में आये पेसेंट के लिए व्यवस्था है.

ओपीडी बंद रहने के कारण पेसेंट नहीं हैं. कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उनके यहां प्रसव से संबंधित सारी दवाइयां उपलब्ध है. अगर कोई एएनएम बाजार से दवा मंगवाती है तो इनकी जानकारी उन्हें नहीं है.

जमालपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को एक्स-रे सेवा बंद रहने के कारण जरूरतमंद रोगियों को परेशानी होती है. नयागांव निवासी वीरेन पोद्दार के मकान की छत गिरने के कारण उसकी पत्नी अनिता देवी तथा पुत्री तान्या को चिकित्सकों द्वारा एक्स रे लिखा गया था.

पीडि़त ने कहा कि वहां रविवार को भी एक्स रे सेवा बहाल रहना चाहिए.उधर मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पल्स पोलियो को लेकर कर्मचारियों की कमी देखी गई. आउट डोर में इमरजेंसी ड्यूटी में डॉ एमआर मंडल कार्यरत थी. उसके साथ एक ही एएनएम स्नेह लता भी वहां मौजूद थी. वार्ड में साढ़े दस बजे तक एक भी मरीज नहीं थे.

स्वास्थ्यकर्मी राजाराम यादव ने बताया कि पल्स पोलियों में उसकी ड्यूटी सफियाबाद में लगाई गई है. वह वहीं जा रहा है. बताया गया कि उस समय एक अन्य एएनएम उषा कुमारी की भी डयूटी थी परंतु वह भी पल्स पोलियो के कार्य से फील्ड निकली हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें