धान के पूंज में लगी आग, किसान परेशान फोटो संख्या : 7 फोटो कैप्सन : धान के पूंज को दिखाते किसान प्रतिनिधि , धरहरा नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत के कोयलों बहियार में शनिवार की रात धान के पुंज में शरारती तत्वों ने आग लगा दिया. जिसके कारण सरस्वती देवी का लगभग 70 मन धान आग में स्वाहा हो गया. आग से अफरातफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों ने मोटर सेट चालू कर किसी प्रकार आग पर काबू पाया. किसान अर्जुन यादव की पत्नी सरस्वती देवी ने बताया कि गांव में ही एक श्राद्ध क्रम में नर्तकियों की मंडली द्वारा नाच गान हो रहा था. जिसे पूरा गांव देखने में मशगूल थे. उसी दौरान अचानक खलिहान से आग की लपटे उठने लगी. हमलोग खलिहान की ओर दौड़े और देखा की मेरे धान के पुंज में ही आग लगी हुई है. ग्रामीणों ने पंपिंग सेट चालू कर घंटों प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया गया. तब तक 75 प्रतिशत धान का पुंज चल चुका था. खलिहान में आग लगने से लगभग 50 हजार रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. इसकी सूचना लड़ैयाटांड थाना में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की गयी है. पीडि़त परिवार ने जिला प्रशासन एवं अंचलाधिकारी से मुआवजा देने की मांग की.
BREAKING NEWS
धान के पूंज में लगी आग, किसान परेशान
धान के पूंज में लगी आग, किसान परेशान फोटो संख्या : 7 फोटो कैप्सन : धान के पूंज को दिखाते किसान प्रतिनिधि , धरहरा नक्सल प्रभावित बंगलवा पंचायत के कोयलों बहियार में शनिवार की रात धान के पुंज में शरारती तत्वों ने आग लगा दिया. जिसके कारण सरस्वती देवी का लगभग 70 मन धान आग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement