जागरूकता कार्यशाला 24 नवंबर को मुंगेर . आगामी 24 नवंबर को तारापुर के टीपी सेंटर परिसर में ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यशाला में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी दुर्गा शंकर ने दी. —————————-रबी महोत्सव कल तारापुर . आगामी 23 नवंबर को तारापुर के अंबेदकर भवन में प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक मेवालाल चौधरी करेंगे. यह जानकारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामयश मंडल ने दी. —————————-ट्रेन ठहराव की मांग बरियारपुर . जमालपुर-भागलपुर रेलखंड पर अवस्थित खडि़या पिपरा हॉल्ट पर सभी पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग ग्रामीणों ने की है. इस हॉल्ट पर रेलवे को प्रति माह 80 हजार रुपये की आमदनी होती है और दर्जनों यात्री इस हॉल्ट से ट्रेन पकड़ने आते हैं. स्थानीय ग्रामीण संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, राजू, शालीग्राम, रवि रंजन भास्कर, अविनाश कुमार ने डीआरएम से मांग किया है कि जमालपुर-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन एवं रामपुर हाट ट्रेन का ठहराव किया जाय. ताकि इस हॉल्ट से जुड़े घोरघट, तुलसीपुर, खडि़या, पिपड़ा, बंगाली टोला गांव के लोग व मजदूरों को आवागमन करने में सुविधा मिलेगी. ——————————सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द हवेली खड़गपुर . आगामी 23 नवंबर को नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में महाआरती के वार्षिकोत्सव पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से रद्द कर दिया गया है. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि महाआरती के वार्षिकोत्सव पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे. लेकिन महाआरती का आयोजन किया जायेगा. —————————–नयी सरकार को बधाईहवेली खड़गपुर . बिहार में पांचवीं बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन के सरकार को अनुमंडल के बुद्धिजीवियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. पूर्व प्राचार्य एवं खड़गपुर विकास मंच के अध्यक्ष प्रो. उमेश मोहन उग्र, सचिव शशि सौरभ, मुखिया मुरारी मोहन मुकुंद सहित अनेक लोगों ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का विकास होगा और मुंगेर जिले के खड़गपुर अनुमंडल में लंबित योजनाएं पूर्ण होंगी.
BREAKING NEWS
जागरूकता कार्यशाला 24 नवंबर को
जागरूकता कार्यशाला 24 नवंबर को मुंगेर . आगामी 24 नवंबर को तारापुर के टीपी सेंटर परिसर में ग्रामीण स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. इस कार्यशाला में प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, जिला परिषद सदस्य, विकास मित्र, पंचायत सचिव व जनप्रतिनिधि भाग लेंगे. यह जानकारी प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement