मुंगेर : व्यवहार न्यायालय मुंगेर में आगामी 12 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुषमा सिन्हा ने बैठक की. बैठक में उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय, जिला विधि विभाग के प्रभारी वरीय उपसमाहर्ता अमजद अली एवं जनसंपर्क उपनिदेशक केके उपाध्याय मौजूद थे.
बैठक में जिला न्यायाधीश ने अधिकारियों को कहा कि लोक अदालत एक बेहतर मौका है विभिन्न मामलों के निष्पादन के. लोक अदालत में बैंकिंग, बीमा, वन अधिनियम, क्लेम, सुलहयोग्य, फौजदारी मुकदमा, राजस्व वाद, मनरेगा, आयकर, बिक्री कर, पेंशन मामले, दाखिल खारिज जैसे मुकदमों की सुनवाई होगी.
जिसमें संबंधित व्यक्ति आपसी समझौते के आधार पर मुकदमा को समाप्त करा सकते हैं. इसलिए इन वादों के निष्पादन में संबंधित अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका है. खासकर विद्युतवाद, श्रमवाद, मोटर दुर्घटना क्लेम के मामले में भी मुकदमा को खत्म करने की पूरी गुंजाइश है.
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों व सभी प्रखंडों के बीडीओ तथा सीओ को निर्देश दिया कि जनवरी से लेकर अक्तूबर तक अपने-अपने क्षेत्र के वादों की सूची बनाकर दें. ताकि अधिक से अधिक मुकदमों का निष्पादन किया जा सके.