9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में सुलझे लंबित मामला

लोक अदालत में सुलझे लंबित मामला धरहरा : उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने एक पत्र जारी कर धरहरा के बीडीओ व सीओ से कहा है कि आगामी 12 दिसंबर को मुंगेर व्यवहार न्यायालय में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करायें. उन्होंने कहा है कि लोक अदालत में बिना खर्च […]

लोक अदालत में सुलझे लंबित मामला धरहरा : उपविकास आयुक्त रामेश्वर पांडेय ने एक पत्र जारी कर धरहरा के बीडीओ व सीओ से कहा है कि आगामी 12 दिसंबर को मुंगेर व्यवहार न्यायालय में होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत का अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार प्रसार करायें. उन्होंने कहा है कि लोक अदालत में बिना खर्च के ही एक दिन में मुकदमा खत्म कराने का सुनहरा मौका है. इसके तहत बैंकिंग, बीमा, वन अधिनियम, क्लेम, समनीय फौजदारी मुकदमा, दीवानी वाद, राजस्व वाद, मनरेगा, बिक्री व आयकर, सर्विस मेटर, पेंशन, दाखिल खारिज सहित अन्य मामलों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जायेगा. ———————————————————–वार्षिकोत्सव पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम हवेली खड़गपुर : आगामी 23 नवंबर को नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर में महाआरती के वार्षिकोत्सव के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. जिसमें प्रतिभागी बच्चों द्वारा भक्ति गीत, देश भक्ति गीत और प्रेरक गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुति की जायेगी. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा एवं उप सचिव अमित कुमार ने संयुक्त रुप से दी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है. अनुमंडल के आधे दर्जन विद्यालयों के छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में भाग लेगी. ————————अशोक सिंघल के निधन पर शोक हवेली खड़गपुर : विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंघल के निधन पर पुरानी चौक स्थित केशरवानी ठाकुरबाड़ी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, एबीभीपी द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. मौके पर खंड कार्यवाहक गोपाल प्रसाद गुप्ता, प्रो. रामचरित्र प्रसाद सिंह, नगर भाजयुमो महामंत्री रजनीश झा, जिला मंत्री डॉ अशोक केशरी, समाजसेवी राकेश चंद्र सिन्हा, कुणाल कुमार, विवेक केशरी जैन, नीरज कुमार, रेखा सिंह चौहान मुख्य रुप से मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें