17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ दशक में भी नसीब नहीं हुआ अपना भवन

डेढ़ दशक में भी नसीब नहीं हुआ अपना भवन प्रखंड कार्यालय को अपना भवन नहीं फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रखंड कार्यालय, टेटियाबंबर प्रतिनिधि, टेटियाबंबर खड़गपुर प्रखंड के अतिपिछड़ा सात पंचायतों को काट कर 15 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने टेटियाबंबर को प्रखंड बनाया, ताकि इस क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच सके. […]

डेढ़ दशक में भी नसीब नहीं हुआ अपना भवन प्रखंड कार्यालय को अपना भवन नहीं फोटो संख्या : 22फोटो कैप्सन : प्रखंड कार्यालय, टेटियाबंबर प्रतिनिधि, टेटियाबंबर खड़गपुर प्रखंड के अतिपिछड़ा सात पंचायतों को काट कर 15 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने टेटियाबंबर को प्रखंड बनाया, ताकि इस क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंच सके. लेकिन हाल यह है कि 15 वर्षों में खुद प्रखंड कार्यालय को अपना भवन नसीब नहीं हो पाया. आज भी प्रखंड कार्यालय सामुदायिक भवन में चल रहा है, जबकि कई कार्यालय भाड़े के मकान में संचालित हो रहा. टेटियाबंबर प्रखंड में कुल सात पंचायत है. स्थापना के कई वर्षों तक इस प्रखंड का कार्यालय खड़गपुर में चलता रहा. लेकिन जनता के दबाव में कुछ वर्ष पूर्व ही प्रखंड कार्यालय के लिए बंबर के एक सामुदायिक भवन का चुनाव किया गया. जहां टेटियाबंबर कार्यालय खोला गया. कार्यालय खुलने के बाद लोगों को लगा था कि क्षेत्र का समुचित विकास होगा. लेकिन जिस प्रखंड कार्यालय को डेढ़ दशक बाद भी अपना भवन नसीब नहीं हुआ. वैसी परिस्थिति में क्या क्षेत्र का समुचित विकास हो पायेगा. इतना ही नहीं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक कोई भी टेटियाबंबर प्रखंड में नहीं रहते. अधिकांश अधिकारी अपना मुख्यालय खड़गपुर में ही बनाये हुए हैं. कहते हैं अंचलाधिकारी टेटियाबंबर के अंचलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के भवन के लिए भूमि का चयन किया गया था. लेकिन बाद में पता चला कि गैरमजरुआ जमीन का बंदोबस्ती करा लिया गया है. इसलिए फिर नये सिरे से भूमि चयन का कार्य चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें