रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम में झूमते रहे भक्त फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करती गायिका. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर अनुमंडल के बनहरा गांव में नवयुवक समिति द्वारा छठ पूजा को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन बनहरा पैक्स अध्यक्ष श्रवण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. रितुराज म्यूजिकल ग्रुप द्वारा उद्घोषक शिबू दा के संयोजन व संचालन में कार्यक्रम परवान पर रहा. पंकज आर्या के गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. पंकज ने ” लाले रंग सेनुरवा लाले रंग चुनरिया ” गीत से माहौल को भक्तिमय बना दिया. छपरा से आयी गायिका राधिका रानी ने अपनी दिलकश आवाज में ” मैं हूं पूजा की थाली… व राम तेरी गंगा मैली हो गयी… ” गीत प्रस्तुत किया. अपनी सुरमयी आवाज में काजल ने ” लहर लहर लहराई रे और भांग पी के गाड़ी ना चलैलिया हो ” गीत प्रस्तुत कर लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. प्रियंका, मौसमी, प्रीति, अजय कुमार ने एक से बढ़ कर एक गीत पर रिकॉर्डिंग डांस प्रस्तुत किया. जबकि अन्य कलाकारों ने भी बेहतरीन गीत प्रस्तुत किया. भक्ति गीत व बिहार, बंगाल एवं झारखंड के गायक व नृत्यांगनाओं ने रात भर अपने प्रस्तुति से समा बांधे रहा.
रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम में झूमते रहे भक्त
रंगारंग सांस्कृति कार्यक्रम में झूमते रहे भक्त फोटो संख्या : 9 फोटो कैप्सन : कार्यक्रम प्रस्तुत करती गायिका. प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर अनुमंडल के बनहरा गांव में नवयुवक समिति द्वारा छठ पूजा को लेकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उसका उद्घाटन बनहरा पैक्स अध्यक्ष श्रवण सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. रितुराज म्यूजिकल ग्रुप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement