प्रतिमा स्थापित कर की गयी भगवान भास्कर की आराधना फोटो संख्या : 14,15फोटो कैप्सन : भगवान भास्कर की प्रतिमा. प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के विभिन्न भागों में पूजा समितियों द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने छठ मां की प्रतिमा के समक्ष आराधना की. इस मौके पर विद्युत साज सज्जा से पंडालों को सजाया गया है. शहर के बेकापुर, शादीपुर, कासिम बाजार, पूरबसराय, चूआबाग, घोसीटोला, मकससपुर, महद्दीपुर, बेलन बाजार, लाल दरवाजा, मोगल बाजार 3 नंबर गुमटी, तोपखाना बाजार, रामपुर भिखारी सहित कई क्षेत्रों में प्रतिमा बैठायी गयी है. पंडाल को दुल्हन की तरह सजाया गया. श्रद्धालु नर नारी प्रतिमा स्थल पहुंच कर भगवान भास्कर एवं छठ मैया की पूजा-अर्चना की. बरियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार छठ पर्व के दौरान विभिन्न घाटों पर माता छठ की प्रतिमा को स्थापित किया गया. जहां छठव्रतियों ने माता की पूजा अर्चना कर मन्नते मांगी. पूजा समिति द्वारा घाटों को बेहतरीन रूप से सजाया गया. ऋषिकुंड हाल्ट के समीप घाट पर भी प्रतिमा स्थापित की गयी. जहां लोगों ने पूजा अर्चना की. असरगंज प्रतिनिधि के अनुसार राजबनैली दुर्गा मंदिर परिसर एवं मासुमगंज तरबन्ना पोखर स्थित भगवान भास्कर एवं छठ मैया की प्रतिमा स्थापित की गयी. जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. नवयुवक संघ जलालाबाद एवं नव युवक मासुमगंज के सदस्यों ने पंडालों को दुल्हन की तरह सजाया. जलालाबाद स्थित प्रतिमा को रामचंद्र द्वारा लंका जाने को लेकर समुद्र में पुल बांधने का दृश्य अदभूत लग रहा था. हवेली खड़गपुर प्रतिनिधि के अनुसार प्रसिद्ध सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने मंदिर की परिक्रमा की और भगवान सूर्य के सात घोड़ें पर सवार प्रतिमा का दर्शन किया. जबकि नवयुवक सेवा केंद्र द्वारा नगर के मानिक चौक, कादरगंज मोड़, नंदलालबसु चौक, राजगंज, विषहरी स्थान में भी प्रतिमा स्थापित की गयी. जहां श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की. संग्रामपुर प्रतिनिधि के अनुसार सूर्योपासना के पर्व छठ पर्व को लेकर विभिन्न गांवों में भगवान सूर्य एवं छठी मैया की प्रतिमा स्थापित की गयी. संग्रामपुर बाजार ब्लॉक कोलोनी के पास मुख्य सड़क किनोर क्लॉक क्रिकेट क्लब एवं झिकुली गांव में नव युवक संघ छठ पूजा समिति, शिव शक्ति झिकुली के सौजन्य से भव्य पंडाल बना कर ेप्रतिमा को स्थापित किया गया. यहां मेले का भी आयोजन किया गया. छठ पर्व समापन के दो दिनों तक यहां मेला लगता है. जिसमें दिन-रात श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है.
BREAKING NEWS
प्रतिमा स्थापित कर की गयी भगवान भास्कर की आराधना
प्रतिमा स्थापित कर की गयी भगवान भास्कर की आराधना फोटो संख्या : 14,15फोटो कैप्सन : भगवान भास्कर की प्रतिमा. प्रतिनिधि, मुंगेर शहर के विभिन्न भागों में पूजा समितियों द्वारा भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. श्रद्धालुओं ने छठ मां की प्रतिमा के समक्ष आराधना की. इस मौके पर विद्युत साज सज्जा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement