21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के पुस्ता थाना डकैती कांड का आरोपी गिरफ्तार

जमालपुर : पश्चिम बंगाल में लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को बंगाल पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गुरुवार को इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. दो अधिकारियों की अगुआई में बंगाल पुलिस क्राइम ब्रांच का एक दल जमालपुर पहुंचा था, जिसने इस्ट […]

जमालपुर : पश्चिम बंगाल में लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को बंगाल पुलिस के क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने गुरुवार को इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. दो अधिकारियों की अगुआई में बंगाल पुलिस क्राइम ब्रांच का एक दल जमालपुर पहुंचा था,

जिसने इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.बंगाल पुलिस क्राइम ब्रांच के एसआइ देव दास, सुनील सरकार ने बताया कि गत 21 सितंबर को कोलकाता के बड़ा बाजार क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में सात आठ अपराधियों के एक गिरोह ने डकैती डाली थी तथा लाखों रुपये लूट लिये थे. इसको लेकर कोलकाता बड़ा बाजार के पुस्ता थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 298/15 दर्ज किया गया था.

इस बीच प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांड के उद्भेदन को लेकर मामला क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया. क्राइम ब्रांच ने अपने स्तर से अनुसंधान आरंभ किया. जिस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि डकैती का एक आरोपी जमालपुर इस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के कब्रगाह इलाके में अपने एक रिश्तेदार के घर छिपा हुआ है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बंगाल के ही फूल बगान पुलिस थाना के कादा पाड़ा निवासी मोहन लाला का पुत्र मनीष लाला है, जिसे लेकर बंगाल पुलिस अपने साथ ले जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें