हवेली : खड़गपुर 70 करोड़ की लागत से खड़गपुर में बनने वाले गैस इंसुलेटर स्विच गीयर विद्युत पावर ग्रिड के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है और अगले वर्ष तक इसके पूरे होने की संभावना है. इसमें 30 प्रतिशत कार्य अबतक हो चुके हैं. इस सुपर ग्रिड के बनने से खड़गपुर व आसपास के इलाके में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो पायेगी. खड़गपुर व तारापुर अनुमंडल में बिजली की समस्या के समाधान के लिए खड़गपुर में सुपर पावर विद्युत ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है.
खड़गपुर अनुमंडल कार्यालय के समीप छह एकड़ भूमि पर बन रहे इस सुपर पावर ग्रिड के निर्माण से बिजली की समस्या का समाधान हो जायेगा. विभागीय सूत्रों के अनुसार राज्य में सात सुपर पावर ग्रिड का निर्माण किया जा रहा है. जिसमें खड़गपुर भी शामिल है. पावर ग्रिड का निर्माण बिहार होर्डिंग कंपनी व बिहार ग्रिड कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
इसमें 220 केवी से 132 केवी को 33 केवी में कनवर्ट कर बिजली की आपूर्ति की जायेगी. बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के माध्यम से बिजली की आपूर्ति होनी है. पावर ग्रिड के साइट इंजीनियर गोपाल कुमार ने बताया कि हमारा काम सिर्फ ढांचा तैयार करना है तथा सुपर पावर ग्रिड द्वारा उपलब्ध कराये गये उपकरणों को इंस्टॉल करना है.