हवेली : खड़गपुर फुलवरिया गांव के बसुआटांड इलाके में बांका जिला के कटोरिया डुमरिया गांव निवासी विनोद सोरेन का पेड़ से लटका शव मिला. मृतक की मां ने जहां थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज करायी है, वहीं क्षेत्र में चर्चा है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ से टांग दिया गया.
अब खड़गपुर पुलिस आत्महत्या या हत्या के पेंच में उलझ गयी है और मामले की जांच कर रही है. बताया जाता है कि विनोद सोरेन खड़गपुर फुलवरिया गांव निवासी अपनी मौसी श्री देवी के घर दुर्गा पूजा में आया था. उसने दो-दो शादियां कर रखी थी. दोनों पत्नी उससे अलग रहती थी. वह शराब का आदी था. हर वक्त शराब के नशे में धुत रहता था.
सोमवार की सुबह से ही वह घर से गायब हो गया. सोमवार की शाम कुछ लोगों ने देखा कि बसुआटांड में एक पेड़ के सहारे एक युवक खड़ा है. लोगों ने समझा की शराब के नशे में होगा और यहां पेड़ के पास खड़ा है. जब मंगलवार को भी उसे उसी अवस्था में ग्रामीणों ने देखा तो उसे शक हुआ. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय, एसएसबी के सहायक समादेष्टा गिरधर डागुर, एसआइ अविनाश चंद्रा घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आत्महत्या या हत्या आत्महत्या या हत्या के मामले में पुलिस उलझ गयी है. मृतक की मां एवं परिजनों ने थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज कराया है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि युवक के शव को जंगली लत्तर से गरदन में बांध कर लटका दिया गया था.
जबकि उसका पैर जमीन पर टिका हुआ था. आम तौर पर अगर आत्महत्या लोग करते है तो फंदा किसी मजबूत रस्सी को गला में बांधते है और पैर से जमीन से ऊपर रखते है. लेकिन विनोद का शव जिस तरह पेड़ से लटका था. उसे आत्महत्या नहीं कहा जा सकता है. साथ ही जो जंगली लत्तर से उसके गरदन में लपेटा था वह घटनास्थल एवं आसपास के क्षेत्रों में उपलब्ध भी नहीं है. कहते हैं थानाध्यक्ष खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार राय ने बताया कि मृत युवक की मां के बयान पर थाने में आत्महत्या का मामला दर्ज करायी गयी है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.