पहलाम के साथ शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : ताजिया जुलूस एवं शस्त्र प्रदर्शन करते युवक प्रतिनिधि , जमालपुरलौह नगरी जमालपुर में शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जमालपुर के सभी चारों अखाड़े से निकाले गये ताजिया के जुलूस का पहलाम सोमवार के अहले सुबह दौलतपुर में किया गया.मुहर्रम के ताजिया के जुलूस को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह बना हुआ था. हसन हुसैन के नारे से क्षेत्र गुंजायमान होता रहा. देर संध्या के बाद से ही ताजिया को रंग बिरंगे बल्वों से सजे ट्रॉलियों पर सदर बाजार क्षेत्र में लाया गया था. डंके की चोट के साथ ही युद्ध कला कौशल का युवाओं ने लाजवाब प्रदर्शन किया. पारंपरिक युद्ध कौशल को देखने के लिए लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ बनी रही. इसमें छोटे छोटे बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था. ट्रॉली बराट चौक, जुबली वेल एवं मुंगेर पथ होते हुए दौलतपुर तक पहुंचा जहां पहलाम किया गया. उल्लेखनीय है कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हसन एवं हुसैन ने करबला के मैदान में धर्म की रक्षा करते हुए अपने प्राण की आहूति दी थी. जिसको लेकर मुसलिम धर्मावलंबियों द्वारा मुहर्रम का यह पर्व मनाया जाता है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी चुस्त दिखा. मौके पर वार्ड पार्षद मो जुम्मन, शौकत अली, शमशेर, हैदर, इम्तियाज, मोनाजिर सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
पहलाम के साथ शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न
पहलाम के साथ शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम संपन्न फोटो संख्या : 21,22फोटो कैप्सन : ताजिया जुलूस एवं शस्त्र प्रदर्शन करते युवक प्रतिनिधि , जमालपुरलौह नगरी जमालपुर में शौर्य व बलिदान का पर्व मुहर्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जमालपुर के सभी चारों अखाड़े से निकाले गये ताजिया के जुलूस का पहलाम सोमवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement