10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डालिया चढ़ाने के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

तारापुर : पूर्व बिहार का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां तिलडिहा मंदिर में महासप्तमी पर मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके साथ ही धौनी, मोहनगंज, पड़भड़ा एवं भगलपुरा दुर्गा मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और मां दुर्गे के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. तिलडिहा […]

तारापुर : पूर्व बिहार का प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां तिलडिहा मंदिर में महासप्तमी पर मां का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इसके साथ ही धौनी, मोहनगंज, पड़भड़ा एवं भगलपुरा दुर्गा मंदिर में मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और मां दुर्गे के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया.

तिलडिहा दुर्गा मंदिर में श्रद्धालु सुलतानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर मां के दरबार पहुंचे. जय माता की के जयकारे से वातवरण भक्तिमय हो गया. मंगलवार को अष्टमी व्रत रखा गया और महिला श्रद्धालु ने डालिया चढ़ाया. साथ ही कुंवारी कन्या का पूजन किया गया एवं उन्हें भोजन कराया गया.

जबकि शाम से ही बकरे की बलि दिलाने के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. तिलडिहा मंदिर में माता के दर्शन के लिए सीआरपीएफ एवं पुलिस बलों द्वारा श्रद्धालुओं को कतारबद्ध तरीके से मंदिर में प्रवेश कराया जा रहा था. वहीं श्रद्धालुओं द्वारा जल एवं नारियल फोड़े जाने से मंदिर परिसर कीचड़मय हो गया. सुरक्षा व्यवस्था की कमान बांका एवं मुंगेर पुलिस संभाली हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें