19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

42.53 प्रतिशत मतदानकर्मियों ने किया पोस्टल मतदान

42.53 प्रतिशत मतदानकर्मियों ने किया पोस्टल मतदान तीन दिवसीय पोस्टल मतदान संपन्नफोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : मतदान करते मतदानकर्मी प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी एवं जिला स्कूल में मतदान कर्मियों का चल रहा तीन दिवसीय पोस्टल मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. कुल 1253 मतकर्मियों में से कुल 533 मतकर्मियों ने अपने मताधिकार […]

42.53 प्रतिशत मतदानकर्मियों ने किया पोस्टल मतदान तीन दिवसीय पोस्टल मतदान संपन्नफोटो संख्या : 29फोटो कैप्सन : मतदान करते मतदानकर्मी प्रतिनिधि, मुंगेरशहर के उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी एवं जिला स्कूल में मतदान कर्मियों का चल रहा तीन दिवसीय पोस्टल मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. कुल 1253 मतकर्मियों में से कुल 533 मतकर्मियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले भर में मतदान का प्रतिशत 42.53 रहा.164- तारापुर विधान सभा क्षेत्र में कुल 450 मतदान कर्मी मतदाताओं में से 226 ने मतदान किया. वहीं 165- मुंगेर विधान सभा क्षेत्र के 402 में से 166 एवं 166- जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के 401 में से 141 मतदान कर्मियों ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि मुंगेर विधान सभा को छोड़ कर तारापुर व जमालपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. मुंगेर विधान सभा में जहां मतदान का कुल प्रतिशत 56.21 रहा. वहीं तारापुर का मात्र 25.77 व जमालपुर का कुल 35.16 प्रतिशत रहा. कुल 720 मतकर्मियों ने अपने- अपने मतों का प्रयोग नहीं किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें