11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएनसीसी के लिखित परीक्षा में 44 विद्यार्थियों का हुआ चयन

एनसीसी राष्ट्रीय एकीकरण कैंप में विभिन्न राज्यों के कैडेट को एक साथ एक जगह पर इकट्ठा करते हैं

मुंगेर आडी एंड डीजे कॉलेज में सोमवार को सत्र 2025-28 एनसीसी में नामांकन को लेकर शारीरिक रूप से दक्ष विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 75 विद्यार्थी शामिल हुये. इसमें कुल 44 विद्यार्थियों का परीक्षा के बाद चयन किया गया. कॉलेज के एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ प्रभाकर पोद्दार ने बताया कि एनसीसी सत्र 2025-28 में नामांकन के लिए 75 बच्चे उपस्थित हुए थे. जिसमें से शारीरिक रूप से दक्ष 31 छात्र और 13 छात्राओं का लिखित परीक्षा के लिए चयन हुआ. इस लिखित परीक्षा के आधार पर एक मेधा सूची तैयार किया जायेगा. शारीरिक दक्षता और लिखित परीक्षा के आधार पर छात्र-छात्राओं का एनसीसी में नामांकन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि पूरे विश्व में राष्ट्रीय कैडेट कोर सबसे ज्यादा युवा संख्या वाला एक संस्था है. जिसका उद्देश्य बच्चों में राष्ट्रीय एकता और अनुशासन की भावना विकसित करना है. भारत विविधताओं का देश है और यहां अलग-अलग बोली-भाषाओं के लोग रहते हैं. उनका रहन-सहन व सांस्कृतिक जीवन भिन्न-भिन्न होता है. एनसीसी अनेकता में एकता की भावना को विकसित करने का काम करता है. एनसीसी राष्ट्रीय एकीकरण कैंप में विभिन्न राज्यों के कैडेट को एक साथ एक जगह पर इकट्ठा करते हैं और उनके अपनी-अपनी अलग-अलग भाषाओं, अलग-अलग खान-पान, अलग-अलग पहनावा का एक दूसरे से अदला-बदली करते करते हैं. एनसीसी कैडेट्स पर्वतारोहण, ट्रेकिंग कैंप जैसे ऐडवेंचर वाले कैंप का भी आयोजन करते हैं. नामांकन प्रक्रिया में 9 बिहार बटालियन एनसीसी बरौनी से सूबेदार अनुज शर्मा और हवलदार समुद्र श्रेष्ठ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. सीनियर कैडेट लव राज, अमित कुमार, पद्माक्षी मुस्कान ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel