मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के 2023-27 स्नातक सेमेस्टर-3 की परीक्षा के आठवें दिन शुक्रवार को कुल 16,547 परीक्षार्थियों में से 16,214 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को परीक्षा से निष्कासित किया गया. परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में एमडीसी विषयों के ग्रुप सी में शामिल इतिहास, पॉलिटिकल साइंस, सोसोलॉजी, उर्दू के पेपर-3 की परीक्षा हुयी. इसमें कुल 7,063 परीक्षार्थियों में 6,973 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 90 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं दूसरी पाली में एईसी विषयों के सेट-ए में शामिल बंगला, बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संगीत, पाली, फिलॉस्फी, भौतिकी, संस्कृत, उर्दू, जुलॉजी के पेपर-3 की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 9,484 परीक्षार्थियों में 9,241 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 243 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. इस दौरान आरएस कॉलेज, तारापुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. वहीं अब शनिवार को सम्राट अशोक जयंती तथा रविवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार 7 अप्रैल को नौवें दिन की परीक्षा होगी. जिसमें प्रथम पाली में एईसी-3 विषयों के सेट बी में शामिल एआईएच, इकोनॉमिक्स भूगोल, इतिहास, होम साइंस, आईआरपीएम, पॉलिटिकल साइंस, साइकोलॉजी, रूरल इकोनॉमिक्स, सोसोलॉजी, गांधी विचार की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एईसी-3 विषयों के सेट-ए में शामिल बंगला, बॉटनी, कॉमर्स, कैमेस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी, गणित, संगीत, पाली, फिलॉस्फी, भौतिकी, संस्कृत, उर्दू, जुलॉजी की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है