तारापुर
. तारापुर थाना पुलिस ने गुरुवार को नवटोलिया में छापेमारी कर अपहरण मामले के आरोपी महिला को जहां गिरफ्तार किया. वहीं शिव मार्केंट में शराब पीकर हंगामा करते दो पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राज कुमार ने बताया कि 2 दिसंबर को मधुरा गांव की ललिता देवी ने थाना में अपनी बच्ची के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसमें नवटोलिया के मां-बेटा को नामजद किया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बच्ची को पहले ही सकुशल बरामद कर लिया था. नामजद फरार चल रहे थे. पुलिस ने नवटोलिया गांव में छापेमारी कर अनिता देवी को गिरफ्तार किया. पुत्र भाग निकला. उन्होंने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिव मार्केट के समीप शराब पीकर हंगामा कर रहे दो युवक को पकड़ा. ब्रेथ एनेलाइजर से जांच के लिए दोनों को उत्पाद थाना ले जाया गया. वहां से चिकित्सीय जांच के लिए अनुमंडल अस्पताल लाया गया. नशापान की पुष्टि होने पर उन्हें हिरासत में लिये गये टेटियाबंबर थाना क्षेत्र के खड़ूई गांव के रौशन कुमार और नितेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है