इंटर की परीक्षा दो फरवरी व मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से होगी मुंगेर. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 2026 में होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा को लेकर सूचना जारी कर दी है. जिसमें दो फरवरी से इंटर की परीक्षा होगी. जबकि 17 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा ली जायेगी. इंटर परीक्षा में 19,157 व मैट्रिक परीक्षा में 21,802 विद्यार्थी शामिल होंगे. जिले में इंटर की परीक्षा को लेकर 25 परीक्षा केंद्र व मैट्रिक परीक्षा के लिए 22 परीक्षा केंद्र होंगे. मालूम हो कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की सूचना के अनुसार 2026 में इंटर की परीक्षा दो से 13 फरवरी तक ली जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक होगी. समिति द्वारा दोनोें परीक्षा को लेकर परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. इंटर परीक्षा 2026 के परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुये छात्रों का परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय एवं अनुमंडल में बनाया गया है. जिला मुख्यालय स्तर पर कुल 17, हवेली खड़गपुर अनुमंडल स्तर पर चार व तारापुर अनुमंडल स्तर पर चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस प्रकार इंटर परीक्षा को लेकर कुल 25 केंद्र बनाया गया है. मैैट्रिक परीक्षा को लेकर पिछले वर्ष की तरह 22 केंद्र जिला में बनाये गये हैं. सदर अनुमंडल स्तर पर 13, हवेली खड़गपुर अनुमंडल में चार व तारापुर अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

