मुंगेर : जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर शनिवार को पुलिस लाइन में मुंगेर पुलिस एवं रेल पुलिस जमालपुर के 79 कांडों में जप्त 1977.265 लीटर देशी-विदेशी एवं महुआ शराब को नष्ट किया गया. जबकि 619 किलो महुआ फूल विनष्ट किया गया. नष्ट किये गये शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 9 लाख 19 हजार 847 रुपया है.
79 कांडों में जब्त की गयी 9.19 लाख की देसी-विदेशी शराब को किया नष्ट
मुंगेर : जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के निर्देश पर शनिवार को पुलिस लाइन में मुंगेर पुलिस एवं रेल पुलिस जमालपुर के 79 कांडों में जप्त 1977.265 लीटर देशी-विदेशी एवं महुआ शराब को नष्ट किया गया. जबकि 619 किलो महुआ फूल विनष्ट किया गया. नष्ट किये गये शराब का अनुमानित बाजार मूल्य 9 लाख 19 हजार […]
डीएसपी मुख्यालय मो. शिब्ली नोमानी की उपस्थिति में शराब विनिष्टिकरण का कार्य शुरू किया गया. जेसीबी मशीन से गड्ढा खोद कर शराब को उसमें उड़ेला गया और बोतलों को नष्ट किया गया.
उन्होंने बताया कि विदेशी शराब 666.565 लीटर, महुआ चुलाई शराब 627.50 लीटर, देशी शराब 117.6 लीटर एवं मसालेदार देशी शराब 565.60 लीटर जप्त किया गया था. मुंगेर पुलिस के विभिन्न थानों में दर्ज 59 कांडों में बरामद शराब को नष्ट किया गया. इसमें विदेशी शराब 507.475 लीटर, चुलाई शराब 594.50 लीटर, देशी शराब 19.2 लीटर, मसालेदार शराब 350 लीटर नष्ट किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement