21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में बीज उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग के निदेशक ने दिया निर्देश

मुंगेर : जिले में तेलहनी व दलहनी फसलों की बुआई की तैयारी को लेकर कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने गुरुवार को जिले में बीज की उपलब्धता को लेकर समीक्षा के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही समय पर सभी बीज को उपलब्ध करवाने को कहा. कृषि विभाग के निदेशक […]

मुंगेर : जिले में तेलहनी व दलहनी फसलों की बुआई की तैयारी को लेकर कृषि विभाग के निदेशक आदेश तितरमारे ने गुरुवार को जिले में बीज की उपलब्धता को लेकर समीक्षा के उपरांत जिला कृषि पदाधिकारी को कई दिशा-निर्देश दिये. साथ ही समय पर सभी बीज को उपलब्ध करवाने को कहा.

कृषि विभाग के निदेशक ने जिला कृषि पदाधिकारी को आदेश दिया कि फिलहाल तेलहनी व दलहनी फसलों के बीज की उपलब्धता के लिए सभी डीलरों को सजग कर दिया जाये. उन्होंने कहा कि सभी डीलर को यह निर्देश दिया जाये कि वे बीज की उपलब्धता के लिए बिहार राज्य बीज निगम में रुपये जमा कर बीज आरक्षित कर लिया जाये. बताया गया कि तेलहनी व दलहनी फसलों के बुआई के लिए चना, मसूर, खेसारी, राई, सरसों, तीसी सहित अन्य बीजों का स्टॉक पूरा कर लिया जाये.
ताकि किसानों को बीज उपलब्ध कराने में कोई परेशानी न हो. इसके अलावे बताया गया कि जरूरतमंद किसानों से बीज के लिए आवेदन लेकर उसे ऑनलाइन करवाया जाये तथा इच्छुक किसान खुद से भी बीज का ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. क्योंकि बिना ऑनलाइन आवेदन का किसानों को बीज उपलब्ध नहीं कराया जा सकेगा और न ही किसानों को बीज पर सब्सिडी ही मिल पायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें