मुंगेर : एके-47 मामले में मुंगेर मंडल कारा में बंद सात हथियार तस्करों को सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नंद किशोर राम के न्यायालय में पेशी कराया गया. ये सभी अनुसंधानकर्ता के प्रतिवेदन पर न्यायालय के आदेश पर एके-47 मामले में कोतवाली थाना में दर्ज 555/18 में अप्राथमिक अभियुक्त हैं. जिसके खिलाफ शनिवार को न्यायालय में उपस्थित होने के लिए सीजेएम के न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था.
Advertisement
एके-47 मामले में सात अभियुक्तों की कोर्ट में करायी गयी पेशी
मुंगेर : एके-47 मामले में मुंगेर मंडल कारा में बंद सात हथियार तस्करों को सोमवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नंद किशोर राम के न्यायालय में पेशी कराया गया. ये सभी अनुसंधानकर्ता के प्रतिवेदन पर न्यायालय के आदेश पर एके-47 मामले में कोतवाली थाना में दर्ज 555/18 में अप्राथमिक अभियुक्त हैं. जिसके खिलाफ शनिवार को न्यायालय […]
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव की रहने वाली मुफ़स्सिल थाना कांड संख्या 334/18 एवं 357/18 के अभियुक्त आमना खातून पति मो. इरफ़ान, जमालपुर थाना कांड संख्या 258/18 में अभियुक्त शमशेर आलम, मुफस्सिल थाना कांड संख्या 334/18 एवं 357/18 के अभियुक्त रिजवान, कांड संख्या 352 /18 के अभियुक्त तनवीर आलम उर्फ सोनू, कांड संख्या 334/18 के अभियुक्त मो. लुकमान, कांड संख्या 352/18 एवं 353/18 के अभियुक्त अजमेरी बेगम एवं कांड संख्या 334/18 के अभियुक्त आयशा खातून को कोतवाली थाना कांड 555/18 में पेशी हुई.
क्या है पूरा मामला
26 दिसंबर 2019 को पुलिस ने एक एके-47, 4 मैगजीन, 1 मास्केट, 1 पिस्टल, कारतूस व हथियार खरीदने के लिए लाये गये 50 हजार रुपये बरामद किये. पुलिस ने इस मामले में पुरबसराय कमेला रोड निवासी तौसिफ इमाम उर्फ मो. रिजबी, मो. इरसाद अहमद व बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सबदलपुर निवासी सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया था. जबकि दो हथियार तस्कर फरार हो गया था.
इसी कांड में अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने एके-47 मामले में जेल में बंद सात हथियार तस्करों का नाम लाया और उसे अप्राथमिकी अभियुक्त बनाने के लिए सीजेएम के न्यायालय में प्रतिवेदन दिया. जिसे शनिवार को न्यायालय ने स्वीकृत करते हुए सभी अभियुक्तों को पेशी के लिए वारंट जारी किया था. विदित हो कि इस मामले में गिरफ्तार तौसिफ इमाम उर्फ रिजबी को न्यायालय से जमानत मिल चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement