10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला परिषद की बैठक में छाया रहा शिक्षा व स्वास्थ्य का मुद्दा

मुंगेर : जिला परिषद की एक बैठक सोमवार को परिषद सभागार में हुई. उसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रामचरित्र मंडल ने की. डीडीसी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा. जिप सदस्य मीतू रविकर ने मध्य विद्यालय इंदरुख में एमडीएम संचालन में बरती […]

मुंगेर : जिला परिषद की एक बैठक सोमवार को परिषद सभागार में हुई. उसकी अध्यक्षता जिप अध्यक्ष रामचरित्र मंडल ने की. डीडीसी सह कार्यपालक पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच मुख्य रूप से मौजूद थे. बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य का मुद्दा छाया रहा.

जिप सदस्य मीतू रविकर ने मध्य विद्यालय इंदरुख में एमडीएम संचालन में बरती जा रही अनियमितता का मामला उठाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की. जबकि सदस्य मंटू यादव ने तारापुर में सिंचाई विभाग को कार्यालय उपलब्ध कराने की मांग की.
विनोद कुमार सिंह ने किसानों को खेती के लिए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा सदस्य संजय कुमार सिंह ने सदर प्रखंड के श्रीमतपुर स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का मामला उठाते हुए कहा कि यह विद्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बना हुआ है. कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में अब तक जिला परिषद के एक भी सदस्य को नामित नहीं किया गया है.
विद्यालय में नामांकित अधिकांश छात्राएं बीसी वर्ग से आती है. जबकि यहां नामांकित 75 प्रतिशत छात्राएं एससी एवं एसटी कोटि से होनी चाहिए. वर्तमान समय में वहां केवल 27 छात्राएं है. डीडीसी ने कस्तूरबा विद्यालय मामले की जांच के लिए डीआरडीए निदेशक एवं डीईओ की दो सदस्यीय टीम बना कर कराने की बात कही.
संजय ने एमडीएम के बीआरपी अरविंद सहनी पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से 15 हजार रुपये मांगने का मामला उठाया. उन्होंने मध्य विद्यालय जमीन डिग्री के मामले में कहा कि वहां के प्रधानाध्यापक अजय चौधरी महीने में केवल एक बार विद्यालय आते हैं तथा सभी पंजी अपने घर पर ही रखते हैं. जबकि उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय जाफरनगर में पदस्थापित है. डीडीसी ने शिक्षा विभाग से जुड़े मामलों की जांच की जिम्मेदारी डीइओ को सौंपा और एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
बैठक में जिप सदस्य पिंकी कुमारी, गौरी देवी, रीना देवी, अरुणा राय, अनिल वैद्य, डीआरडीए निदेशक राजेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सियाराम सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश चौधरी, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुधीर कुमार सहित अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें