26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस अभिरक्षा में सभी कांवरिया वाहनों को पार कराया जायेगा गंगटा जंगल

टेटियाबंबर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भाग लेने वाले कांवरियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर एवं जमुई प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है और सभी कांवरिया वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में […]

टेटियाबंबर : विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भाग लेने वाले कांवरियों को हर प्रकार की सुविधा देने के लिए स्थानीय प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग के गंगटा जंगल में सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुंगेर एवं जमुई प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की है और सभी कांवरिया वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में जंगल पार कराया जायेगा, ताकि आपराधिक व असामाजिक तत्वों के मंसूबे कामयाब न हो.

इसे लेकर गुरुवार को गंगटा थाना परिसर में मुंगेर एवं जमुई के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. जिसमें खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, डीएसपी पोलस्त कुमार, मुंगेर के एएसपी अभियान राणा नवीन तथा जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी लखविंदर पासवान एवं एसडीपीओ रामपुकार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
बैठक में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में भाग लेने वाले कांवरियों को गंगटा जंगल का 10 किलोमीटर का रास्ता पार कराने के लिए कई निर्णय लिए गए. जिसमें जमुई जिले के लक्ष्मीपुर में पेट्रोल पंप एवं मुंगेर जिले के गंगटा मोड़ में वैष्णवी दुर्गा मंदिर के समीप बैरियर लगाने का निर्णय लिया गया. ताकि कांवरियों को एकत्रित कर पुलिस अभिरक्षा में गंगटा जंगल का 10 किलोमीटर रास्ता पार कराया जा सके. इसके लिए वज्रवाहन कांवरियों को जंगल का रास्ता पार करायेगा.
वहीं मुंगेर जिला के अधीन पड़ने वाले लगभग छह किलोमीटर सिंगल सड़क का साइट बनाने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा व्यवस्था दुरुस्त रहने के बावजूद यदि कांवरिया वाहन मार्ग में फंस जाते हैं, तो इसके निदान के लिए क्रेन की व्यवस्था करने की बात कही गयी. ताकि कांवरियों वाहन को कोई परेशानी न हो. बैठक में सीओ हलेंद्र कुमार सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, बीडीओ अतुल प्रसाद, सीओ मनोज कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें