मुंगेर : राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय बिहार पुलिस की बिगड़ी छवि को सुधारने के लिए जिला-जिला व थाना-थाना घूम रहे हैं. चेतावनी दे रहे है कि पुलिस के भ्रष्ट तत्व सुधर जायें. वे जनता के जान-माल की सुरक्षा तथा न्याय दिलाने काम करें. लेकिन उनके आदेश को मुंगेर में उनकी पुलिस नहीं मान रहे हैं.
Advertisement
डीजीपी के आदेश को नहीं मानते मुंगेर के थानेदार
मुंगेर : राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय बिहार पुलिस की बिगड़ी छवि को सुधारने के लिए जिला-जिला व थाना-थाना घूम रहे हैं. चेतावनी दे रहे है कि पुलिस के भ्रष्ट तत्व सुधर जायें. वे जनता के जान-माल की सुरक्षा तथा न्याय दिलाने काम करें. लेकिन उनके आदेश को मुंगेर में उनकी पुलिस नहीं मान […]
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. लूट के शिकार एक युवक पिछले दो दिनों से प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगा रहा. मुख्यालय डीएस के आदेश पर थाना पहुंचे पीड़ित से थानेदार ने आवेदन तक नहीं लिया. तब पीड़ित ने एक नेताजी का सहारा लेकर आवेदन पुलिस अधीक्षक को दिया है.
87 हजार रुपया व मोटर साइकिल लूट का है मामला : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक गांव निवासी केदार मंडल का 20 वर्षीय पुत्र कमल किशोर कुमार बिजली ठेकेदार के अंदर मजदूरी का काम करता है. 2 जुलाई मंगलवार को वह बीआर08के-0628 नंबर की मोटर साइकिल से बरियारपुर ठेकेदार के पास गया. जहां उसे ठेकेदार द्वारा चार महीने की मजदूरी 87 हजार 510 रुपये मिले. इस राशि में उसके अतिरिक्त उसके तीन अन्य भाइयों की भी मजदूरी थी.
पैसा लेकर जब वह नौवागढ़ी मनियाचक लौट रहा था तो बरियारपुर काली स्थान के समीप चार मोटर साइकिल पर सवार अपराधियों ने घेर लिया. अपराधियों ने उसे पिस्टल सटा कर रुपयों से भरा थैला छीन लिया. जबकि मोटर साइकिल भी उससे अपराधियों ने छीन ली. अपराधियों ने उसे धमकी दी कि अगर इसकी सूचना किसी को दी तो जान से मार दूंगा.
थाना में नहीं लिया आवेदन, उल्टे डांट कर भगाया : पीड़ित कमल किशोर ने बताया कि जिस समय अपराधियों ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement