मुंगेर. इंडोर स्टेडियम परिसर में चल रहे तीन दिवसीय प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता 2025-26 का समापन शनिवार को हुआ. जिलाधिकारी निखिल धनराज ने जहां उद्यान प्रदर्शनी में लगाये गये किसानों के उत्पादित फल, फूल, सब्जी, पौधा का निरीक्षण किया. विभिन्न प्रदर्श में सफल कुल 130 किसानों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए प्रशस्ती पत्र एवं नगद इनाम की राशि चेक के माध्यम से देकर सम्मानित किया. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर के नामित वैज्ञानिकों के निर्णायक दल द्वारा प्रथम स्थान के लिए 45, द्वितीय 44 एवं तृतीय स्थान के लिए 41 प्रदर्शों को चयनित किया. सभी 45 प्रदर्शों में सभी छह जिले के प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया. बेगूसराय जिले के मनिअप्पा के विनय कुमार को शहद के क्षेत्र में प्रथम पुरस्कार दिया गया, जबकि जमालपुर प्रखंड के ईटहरी गांव निवासी सोनू कुमार को बंदागोभी के क्षेत्र में प्रथम स्थान का पुरस्कार दिया गया. सर्वाधिक पुरस्कार विजेता शुभ्रांश शेखर को श्रेष्ठ बागवान पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य उद्यानिक फसलों के उत्कृष्ट उत्पादन में स्वच्छ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना, कृषकों एवं व्यवसायियों को गुणवत्तायुक्त उत्पादन के लिए प्रोत्साहन करना और उद्यान के क्षेत्र में नवीनतम आयाम को महोत्सव के माध्यम से अवगत कराना है. साथ-साथ तकनीकी सत्रों द्वारा कृषकों का ज्ञान वर्णन करना है इसका उद्देश्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

