11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर प्रमंडल के वांछित अपराधियों पर चलेगा पुलिस का डंडा, सूची जारी

मुंगेर : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसके तहत मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज ने प्रमंडल के सभी छह जिलों के वैसे टॉप अपराधियों की सूची तैयार करायी है जिसका […]

मुंगेर : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जहां प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर कार्रवाई प्रारंभ कर दी है. इसके तहत मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी मनु महाराज ने प्रमंडल के सभी छह जिलों के वैसे टॉप अपराधियों की सूची तैयार करायी है जिसका आपराधिक चरित्र रहा है और वह चुनाव में विघ्न उत्पन्न कर सकता है.

वैसे उनमें कई अपराधी जेल में बंद हैं. जिसके विरुद्ध संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षकों द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से सीसीए की अनुशंसा की जायेगी. जबकि जेल से बाहर घूम रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. पुलिस प्रशासन का मानना है कि चुनाव के पूर्व सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे डाल दिया जाय. ताकि चुनाव में कोई परेशानी न हो.

संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से मिली सूची के बाद डीआइजी ने आधिकारिक तौर पर निर्देश दिया है कि इन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये.

मुंगेर जिला
कासिम बाजार थाना : दशरथ उर्फ बहिरा यादव (शादीपुर), भोपट यादव (हेरूदियारा), पवन मंडल (मकससपुर), मो. इम्तियाज उर्फ टोमी (चुरंबा)
बरियारपुर थाना : दुल्लो मंडल (पड़िया), जुगो मंडल उर्फ जुगवा (पड़िया)
पूरबसराय ओपी : मो. तारिक (दिलावरपुर), दयानंद मंडल (पूरबसराय दुर्गा स्थान)
वासुदेवपुर ओपी : रंजीत यादव (श्यामपुर)
मुफस्सिल थाना : मो. लुकमान (मिर्जापुर बरदह), जोगी सिंह व मुन्ना सिंह (रहिया टोला), प्रशांत मिश्रा (हसनपुर)
धरहरा थाना : राणा यादव, (बड़ी गोबिंदपुर सारोबाग)
कोतवाली थाना : रवि यादव (लालदरवाजा)
खड़गपुर थाना : रंजन बिंद (समदा), कुंदन मंडल (बड़ी मुढेरी)
लखीसराय जिला
बड़हिया थाना : चंदन उर्फ टिटू धमाका, मनीष कुमार उर्फ चुन्नु, विकास उर्फ विक्की सिंह (जैतपुर), मो. असर उद्दीन उर्फ अजहर (खुटहाडीह), सुधांशु उर्फ फननु, निरज सिंह (बभनगामा), राघवेंद्र सिंह (लक्ष्मीपुर), नीतीश उर्फ बजरंगी व प्रभात कुमार (बड़हिया), अंकित कुमार (गढ लक्ष्मीपुर),
लखीसराय थाना : दिलशुश सिंह व रौशन सिंह (बभनगामा), पंकज सिंह (लालदियारा)
हलसी थाना : रंजीत मंडल उर्फ रंजीत डॉन व शर्मा यादव (बोधनगर), विपिन मंडल (बेहाली)
जमुई जिला
जमुई थाना : सुभाष महतो उर्फ विरप्पन (काकना), मंजय यादव (रजपुरा), सोनु खान उर्फ मनोवर (आजाद नगर)
खैरा थाना : अमरजीत पासवान (नरियाना), प्रकाश रजक (रोपाबेल), पंडोलिया उर्फ निर्भर रावत (खैरा)
सिकंदरा थाना : गुड्डू यादव (सिकंदरा)
गिद्धौर थाना : गणेश तुरी (गोविंदपुर)
बरहट थाना : हनि यादव, रमेश हेंब्रम (बरहट), टेटु टुडू (बाढ़ीघाट)
सिमुलतला थाना : कारू यादव उर्फ जयप्रकाश (लाहाबान)
चंद्रमंडी थाना : विनोद यादव (बसहारा) , देवनंदन (धनवा)
झाझा थाना : रंजीत यादव (करहारा)
बेगूसराय जिला
बरौनी एफसीअआइ : छोटू सिंह (जलिलपुर टोला)
बरौनी थाना : दीपक तांती उर्फ नक्सलिया (बीहट बिहारी)
बरौनी चकिया थाना : छप्पन बिंद (मलहिपुर बिंद टोला)
मटिहानी थाना : प्रिंस कुमार (सोनवर्षा), गोलू कुमार (रामदिरी), राजकुमार उर्फ बुधना (सिहमा)
भगवानपुर थाना : शालीग्राम पासवान (गाड़ा)
साम्हो थाना : दिलीप यादव (सोनवर्षा)
लाहियापुर थाना : बुग्गी ठाकुर (बाघी)
मुफस्सिल सिंघौल थाना : शकल बिंद (कमरूद्दीन)
बछवाड़ा थाना : केशरिया उर्फ केश्वर महतो (चमथा)
बखरी थाना : फुलो चौधरी (परिहारा)
नावकोठी थाना : धीरज सिंह (महेशवाड़ा)
शेखपुरा जिला
कोरमा थाना : विवेक कुमार (चौड़े)
मेंहुष थाना : जैकी सिंह उर्फ प्रशांत एवं कल्लु उर्फ मुकेश कुमार (मेंहुष), अविनाष कुमार (चितौरा)
शेखोपुर सराय थाना : छोटू सोनार उर्फ चिंटु (सुगिया)
अरियारी थाना : बच्चन यादव (तेलडीह)
शेखपुरा थाना : बालमुकुंद यादव, कुंदन कुमार, राकेश उर्फ काला (कारे), मथुरा यादव (करिहो)
बरबीघा थाना : अमित कुमार, गुलटेन कुमार, मिट‍्ठु कुमार, पुरुषोत्तम कुमार (खोजागाछी), सिंटु कुमार उर्फ रवी वर्मा (सिंडाय)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें