32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली मिलन समारोह में 1,251 नागरिकों को किया गया सम्मानित

मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में बुधवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी द्वारा होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

जमालपुर. मारवाड़ी धर्मशाला परिसर में बुधवार को मुख्य पार्षद पार्वती देवी द्वारा होली मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें सर्व धर्म समभाव के साथ सांस्कृतिक रूप से रेल नगरी जमालपुर की एकता दिखी. मंच पर अलग-अलग धर्म के धर्मगुरु थे. जिनके साथ मुख्य पार्षद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान श्रीयोग माया बड़ी दुर्गा स्थान के महंत डॉ मनोहर दास, आनंद मार्ग के सन्यासी आचार्य अब्निद्रानंद अवधूत, गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के ग्रंथि भाई अयोध्या सिंह, ईसाई धर्मगुरु एमएस लाल तथा काजी मोहम्मद फैयाज खान थे. मुख्य पार्षद ने कहा कि रंगों का त्योहार होली हमें आपसी सद्भाव और भाईचारे के बीच मनाना है. जमालपुर आपसी सद्भाव के लिए हमेशा आगे रहा है. इस दौरान शहर के 1,251 नागरिकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. जिसमें शहर के बुद्धिजीवी, सामान्य नागरिक, दुकानदार और अंतिम पायदान के लोग शामिल थे. कार्यक्रम में भजनों और देशभक्ति गीतों की भी प्रस्तुति की गई. कलाकारों में संगीता सिंह और तमन्ना शामिल थी. मौके पर मधु कुमारी, कैलाश कुमार सिंह, आलोक कुमार, रोहित सिंह, विजय मंडल, चेंबर सचिव गिरधर शंघाई, सुशील जलान, संजय मेहरिया, टिंकू मेहरिया, विपिन सिंह, मुनाजिर हसन, डॉ. रवि रंजन, नितेश सिंह, रिंकू सिंह, प्रो. राजीव नयन, डॉ. रामानंद प्रसाद सिंह, डॉ. रामचंद्र प्रसाद सिंह, डॉ. सुमन राजा, डॉ. आरके शाह, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें