मुंगेरः जिला नीलाम वाद पदाधिकारी ने जिले के खान एवं भूतत्व विभाग के बकायेदारों की सूची जारी करते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की है. उन्होंने मुंगेर के पुलिस अधीक्षक को सूची उपलब्ध करा दी है. जिसमें कई जाने-माने लोग भी शामिल हैं. जिला नीलाम वाद पदाधिकारी ने एसपी को सूची उपलब्ध करायी है उसमें कईयों पर लाखों रुपये राजस्व बकाया है.
सूची में हरपुर के अनूप पासवान पर सबसे अधिक 1,38,300 रुपये बकाया है. जबकि हेरुदियारा के मुकेश कुमार पर 1,22,000 रुपये, माहपुर तारापुर के अंबिका सिंह पर 41 हजार, कैलाश सिंह पर 30 हजार, तारापुर के गैंदी चौधरी पर 51 हजार, कमराय तारापुर के नागेंद्र सिंह पर 13 हजार, मिलकीचक के तबारक पर 27 हजार, तारापुर माधोपुर के सतीश प्रसाद सिंह 17 हजार, खड़गपुर गोबड्डा के शंकर मंडल,धपरी के वीरेंद्र सिंह, टेटियाबंबर के विनोद सिंह पर 16 हजार, फरदा के जनार्दन कुमार पर 45 हजार, शंकरपुर के रुपेश कुमार पर 37 हजार, बरियारपुर के सुभाष चंद्र पर 34 हजार, लल्लू पोखर के रामप्रवेश पासवान पर 32 हजार, हेरुदियारा के अशोक यादव पर 39 हजार, बरियारपुर के भोला मंडल पर 62 हजार, ब्रrास्थान के रानी शर्मा पर 28 हजार रुपये बकाया है. जबकि तारापुर के प्रताप सिंह पर 17 हजार, कैलाश सिंह 17 हजार, प्रकाश मंडल पर 8500, लालदरबाजा के कविंद्र कुमार पर 97 हजार, हेरुदियारा के सचिदानंद कमार पर 46 हजार, सुधीर यादव पर 1 लाख , मय सिंकदरपुर के नौशाद पर 1.37 लाख, शतीश कुमार पर 1.37 लाख एवं धौनी के विनोद कुमार चौधरी 85 हजार रुपये बकाया है.
मुंगेरः मुख्य बाजार अशोक स्तंभ चौक के समीप मंगलवार की देर रात हिमालयन मोबाइल दुकान में आग लग गयी. इस अगलगी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जबकि लाखों रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है. पीड़ित दुकानदार शुभम गुप्ता ने बताया कि हर दिन की तरह वह मंगलवार को 9 बजे रात में दुकान बंद कर दुकान के ऊपर अपने घर चला गया. घर के सभी सदस्य सोये हुए थे. सुबह लगभग तीन बजे मकान आग की तरह तपने लगा. जब उठ कर देखा तो दुकान से धुआं निकल रहा था. सभी लोग नीचे आये और दीवार तोड़ कर दुकान में प्रवेश करने का प्रयास किया. लेकिन आग के कारण अंदर नहीं जा सका. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया. लेकिन आग नहीं बुझी. अगिAशामक दस्ता की टीम पहुंची और दुकान का शटर तोड़ कर आग बुझाया. जब तक आग बुझा तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये के मोबाइल, मोबाइल पार्टस, कंप्यूटर, गोदरेज व अन्य समान जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि आग बिजली के शॉट सर्किट से लगी. स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर समय रहते आग लगने की जानकारी नहीं मिलती तो किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है.