11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिये 12 स्वंयसेवकों का हुआ चयन

विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में 21 कॉलेजों से 60 स्वंयसेवकों ने प्रतिभाग किया.

मुंगेर

———————–

मुंगेर विश्वविद्यालय एनएसएस ईकाई द्वारा सोमवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज सभागार में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस एवं विश्वविद्यालय स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विश्वविद्यालय के एनएसएस कॉडिनेटर मुनींद्र कुमार सिंह ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति प्रो संजय कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलसचिव डाॅ घनश्याम राय और आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार थे.

एनएसएस कॉडिनेटर ने बताया कि पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर के लिये 5 सदस्य चयन समिति में डाॅ कुंदन लाल, डाॅ सूरज कोनार, डाॅ प्रियरंजन तिवारी, लेफ्टिनेंट डाॅ प्रभाकर पोद्दार, सूबेदार मेजर मदन कुमार सिंह थे. पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2025 के राज्य स्तरीय चयन प्रकिया में विश्वविद्यालय से 6 स्वयंसेविका, 6 स्वयंसेवक एवं 1 कार्यक्रम पदाधिकारी दलनायक के रूप में प्रतिभाग करेंगे. यह चयन प्रक्रिया मगध महिला कॉलेज पटना में 12 सितंबर को होगा. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय स्तरीय चयन प्रक्रिया में 21 कॉलेजों से 60 स्वंयसेवकों ने प्रतिभाग किया. जिसमें कुल 12 प्रतिभागियों का चयन किया गया. जबकि दलनायक के रूप में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश पासवान का चयन किया गया है. कुलपति प्रो ने कहा कि विश्वविद्यालय में एनएसएस की सक्रियता के कारण राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है. उन्होंने चयनित स्वयंसेवक, स्वयंसेविका और कार्यक्रम पदाधिकारी को बधाई दिया. साथ ही कहा कि वर्तमान समय में साक्षरता के कई आयाम है. जिसमें साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, स्वयंसेवकों हेतु ””””मेरा युवा भारत”””” हेतु डिजिटल साक्षरता आदि शामिल है.

इन स्वयंसेवक व सेविकाओं का हुआ चयन

महिला वर्ग

1. अपर्णा वाणी- जेआरएस कॉलेज ,जमालपुर

2. वैश्वनवी कुमारी -जेआरएस कॉलेज, जमालपुर

3. अनुष्का श्री – आरडी एंड डीजे कॉलेज , मुंगेर

4. सीमा कुमारी – डीएसएम कॉलेज, झाझा

5. खुशी कुमारी- डीएसएम कॉलेज, झाझा

6. अंशु रानी – एसकेआर कॉलेज, बरबीघा

———————————

पुरूष वर्ग:

1. अभिजीत राज- कोशी कॉलेज ,खगड़िया

2. साहिल प्रकाश- केएसएस कॉलेज, लखीसराय

3. छोटू कुमार- केएमडी कॉलेज, परबत्ता

4. अभिषेक कुमार- डीएसएम कॉलेज, झाझा

5. बबलू कुमार -एस एस कॉलेज, मेहूस

6. मृतुंजय -आरडी एंड डीजे कॉलेज , मुंगेर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel