23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नववर्ष में शराब माफियाओं की तैयारी पर पुलिस का चला हंटर, पंजाब-हरियाणा निर्मित विदेशी शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मुंगेर : नववर्ष पर शराब खपाने की तैयारी में जुटा शराब माफियाओं के खिलाफ मुंगेर पुलिस का खूब हंटर चला. पुलिस ने शौचलय की टंकी, झाड़ी एवं खेत से शराब बरामद किया. अलग-अलग थाना द्वारा की गयी छापेमारी में 374 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जबकि 10 लीटर महुआ शराब पुलिस ने शौचालय की […]

मुंगेर : नववर्ष पर शराब खपाने की तैयारी में जुटा शराब माफियाओं के खिलाफ मुंगेर पुलिस का खूब हंटर चला. पुलिस ने शौचलय की टंकी, झाड़ी एवं खेत से शराब बरामद किया. अलग-अलग थाना द्वारा की गयी छापेमारी में 374 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जबकि 10 लीटर महुआ शराब पुलिस ने शौचालय की टंकी से बरामद किया. इस मामले में पुलिस ने तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. एएसपी हरि शंकर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने जो विदेशी शराब बरामद किया है, उनमें से अधिकतर शराब पंजाब एवं हरियाणा के हैं. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि आखिरकार इतनी अधिक मात्रा में पंजाब एवं हरियाणा से शराब मुंगेर कैसे पहुंच रहा है और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है.

शौचालय के पानी टंकी से बरामद किया 26 कार्टून शराब

बरियारपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मध्य विद्यालय विजयनगर के पीछे निवासी धर्मेंद्र मंडल उर्फ धारो मंडल बड़े पैमाने शराब का कारोबार कर रहा है. बरियारपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में धारो के घर पर छापेमारी की गयी. पुलिस ने उसके घर में बने शौचालय की छत पर स्थित पानी टंकी से 26 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. 750 एमएल का 180 बोतल हरियाना निर्मित बरामद की गयी, जबकि 375 एमएल का 144 बोतल एवं 180 एमएल का 240 बोतल विदेशी शराब जब्त किया. यह दोनों शराब पंजाब निर्मित था. शराब की बोतल रॉयल स्टेग एवं मेकडोवल कंपनी का था. धर्मेंद्र मंडल उर्फ धारो मंडल फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

40 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

कोतवाली थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली लाल दरवाजा में खेत में गाड़ कर शराब छिपा कर रखा गया है. इसी सूचना पर कोतवाली थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में लाल दरवाजा निवासी राज बिहारी उर्फ राजा को गिरफ्तार किया, जिसकी निशानदेही पर खेत में गड़े दो कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने पंजाब निर्मित 375 एमएल का 40 बोतल बरामद किया.

17 लीटर विदेशी शराब के साथ बबुआ गिरफ्तार

पूरबसराय ओपी प्रभारी मजहर मकबुल ने पूरबसराय रेलवे ढाला के समीप झाड़ी में छिपा कर रखे गये दो कार्टून विदेशी शराब बरामद किया. कार्टून में 375 एमएल का मेकडबल नंबर वन के रम का 46 बोतल शराब था, जो लगभग 17 लीटर शराब है. बरामद विदेशी शराब की बोतल पर पंजाब का लेबल लगा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में बबुआ कुमार चौधरी को गिरफ्तार किया, जिसने शराब का कार्टून झाड़ी में छिपा कर रखा था.

शौचालय की टंकी से शराब बरामद

नयारामनगर थानाध्यक्ष बिंदेश्वरी यादव के नेतृत्व में रामनगर मोरचा निवासी विजय तांती को 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने छापेमारी कर विजय तांती के घर बने शौचालय की टंकी से शराब बरामद किया, जिसे टंकी में बालू डालकर उसके अंदर पांच बोतल में महुआ शराब को छिपा कर रखा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel