मुंगेर : पिछले तीन दिनों से तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के कारण जहां स्थिति सामान्य बनी हुई है़ वहीं शनिवार की देर रात से ही बादल छाये रहने के कारण रविवार को दिन में लोगों को लुका-छिपी के बीच सूर्य का दर्शन हुआ़ मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी दिन भर बादल छाये रहने की संभावना है़ वहीं अगले पांच दिनों में ठंड बढ़ने की आशंका जतायी गयी है.
पांच दिनों के बाद बढ़ सकती है ठंड: यूं तो पिछले तीन दिनों से ठंड में काफी कमी आयी है़ किंतु मौसम विभाग ने पांच दिनों के बाद अचानक ठंड बढ़ने की संभावना जतायी है़ रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 26 डिग्री तथा न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया़ बीच में अधिकतम तापमान में जहां बढ़ोतरी होने की संभावना है वहीं न्यूनतम तापमान एक से दो डिग्री सेल्सियस तक लुढ़कने की संभावना है़ किंतु 15 दिसंबर को अधिकतम के साथ-साथ न्यूनतम तापमान और भी नीचे लुढ़कने की संभावना है़ जिससे ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है़
आज भी आसमान में छाये रहेंगे बादल: वैसे तो रविवार को पूरा दिन आसमान बादलों से ढका रहा. लोगों को दिन भर यह अंदेशा लगा रहा कि कहीं बारिश न हो. यदि बारिश होती है तो ठंड में अचानक बढ़ोतरी हो जायेगी. वहीं अब सोमवार को भी पूरा दिन आसमान में बादल छाये रहने की संभावना जतायी गयी है़ हालांकि बारिश होने की बात से वैज्ञानिकों ने इनकार किया है़
बदलते मौसम में रहें सावधान: तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के कारण इसका असर आम जनों पर भी पड़ने की संभावना है़ इससे बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए आम जनों को सावधान रहने की जरूरत है़ चिकित्सकों की मानें तो तापमान में हुई मामूली बढ़ोतरी को लेकर लोगों को असावधान नहीं रहना चाहिए़ क्योंकि ऐसे मौसम में कभी भी तापमान में अचानक बदलाव हो सकता है़ ऐसे में घर से बाहर निकलने के दौरान गर्म कपड़ा पहनना बेहद जरूरी है़ थोड़ी सी भी असावधानी बरतने पर लोग ठंड के शिकार हो सकते हैं.