हवेली खड़गपुर : एनआरआइ राजेश मिश्रा द्वारा आयोजित किये जा रहे नवयुवक प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को असरगंज प्रखंड के रहमतपुर ने संग्रामपुर प्रखंड के कटियारी पंचायत को 55 रनों से पराजित कर दूसरे राउंड में प्रवेश किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमतपुर की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रनों का लक्ष्य कटियारी के समक्ष रखा. रहमतपुर की ओर से सौरव ने 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सौरभ, मधुकर और साजन ने 10-10 रनों का योगदान किया. कटियारी की ओर से गेंदबाजी में रुपेश ने तीन, जाबिर अंसारी और रघुनंदन ने 2-2 सफलता विकेट चटकाये.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटियारी की टीम रहमतपुर की घातक गेंदबाजी के सामने मात्र 98 रनों पर ही घुटने टेक दिया. कटियारी की ओर से गुड्डु ने 26 रनों की पारी खेली. जबकि इमरान ने 25 रन बनाए. विपक्षी टीम के गेंदबाज मिलन ने दो, सागर और अनिकेत ने एक-एक विकेट चटकाए. हरफनमौला प्रदर्शन के लिए रहमतपुर के सौरव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.
मैच के अंपायर मनोज कुमार शर्मा और सत्येंद्र कुमार थे. मैच का आंखों देखा हाल राकेश शांतनु और सत्यम कुमार झा सुना रहे थे. जबकि स्कोरर के रूप में अंकित कुमार थे. इससे पूर्व मुख्य अतिथि अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी पोलस्त कुमार ने दोनों टीमो से परिचय प्राप्त किया. मौके पर मुखिया द्वारिका बिंद, मनोज कुमार रघु, शैलेंद्र कुमार सिन्हा, सुभाष मिश्रा सहित क्षेत्र के खेलप्रेमी मौजूद थे.