17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी एटीएस ने हथियार कारोबारी को दबोचा

अपराध. डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से करता था कारोबार फर्जी लाइसेंस के आधार पर करता था करोबार मुंगेर : फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर राइफल व पिस्टल का कारोबार करने वाले हथियार माफिया को यूपी एटीएस एवं मुंगेर एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हथियार माफिया बरियारपुर थाना […]

अपराध. डीएम के फर्जी हस्ताक्षर से करता था कारोबार

फर्जी लाइसेंस के आधार पर करता था करोबार
मुंगेर : फर्जी आर्म्स लाइसेंस बनाकर राइफल व पिस्टल का कारोबार करने वाले हथियार माफिया को यूपी एटीएस एवं मुंगेर एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर मंगलवार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार हथियार माफिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गंगापार झौआबहियार गांव निवासी उपेंद्र सिंह उर्फ वर्मा जी है. जिसका पुराना आपराधिक इतिहास रहा है.
वह मुंगेर व खगड़िया के डीएम के फर्जी हस्ताक्षर पर शस्त्र लाइसेंस बनाकर यूपी से राइफल व पिस्टल खरीद कर यहां लाकर आपूर्ति करता था. उपेंद्र सिंह को न्यायालय में प्रस्तुत कर एटीएस की टीम अपने साथ उत्तरप्रदेश लखनऊ लेकर चली गयी.बताया जाता है कि यूपी एटीएस में हथियार तस्करी संबंधी एक मामला 10/17 दर्ज है.
जिसमें एटीएस की टीम ने अनुसंधान के क्रम में कानपुर के पूर्वांचल गन हाउस, एके नियोगी गन हाउस, जयजवान गन हाउस एवं विजय खन्ना गन हाउस के संचालक को गिरफ्तार कर किया था.
मुंगेर एसटीएफ से लिया सहयोग
अनुसंधान में ही पता चला कि मुंगेर का एक गिरोह सक्रिय है जो मुंगेर एवं खगड़िया के जिलाधिकारी के फर्जी हस्ताक्षर पर शस्त्र लाइसेंस विभिन्न नामों से बनाता है. उसी के आधार पर इन गन हाउस से पिस्टल, राइफल खरीद कर वहां से फर्जी ऑथरिटी लेटर बनाकर बिहार के मुंगेर जिला लाता है. बाद में उसे फर्जी शस्त्रधारी को आपूर्ति कर देता है. एटीएस की टीम ने झौआबहियार निवासी उपेंद्र सिंह उर्फ वर्मा जी के मोबाइल की ट्रेकिंग प्रारंभ किया. एटीएस यूपी के इंस्पेक्टर हरिशंकर मिश्रा के नेतृत्व में टीम मोबाइल लोकेशन के आधार पर सर्व प्रथम भागलपुर गया. लेकिन उपेंद्र वहां से निकल गया. तीन दिनों तक पीछा करते हुए एटीएस की टीम मुंगेर पहुंची और मुंगेर एसटीएफ से सहयोग मांगा. मंगलवार को एटीएस यूपी एवं मुंगेर एसटीएफ ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनियारचक घाट से उपेंद्र सिंह का मोबाइल लोकेशन पर पीछा करते हुए मुंगेर के पोलो मैदान के समीप से गिरफ्तार कर लिया. जो जिला मुख्यालय किसी काम से आया हुआ था. न्यायालय में उपस्थापन करा कर एटीएस यूपी की टीम उपेंद्र को लेकर लखनऊ चली गयी. बताया जाता है कि उपेंद्र सिंह बरियारपुर के शंकर मंडल हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त रहा है तथा वह वर्ष 2004-05 में जेल गया था. इसके साथ ही बरियारपुर थाना के एक लूटकांड में भी वर्ष 2007 में जेल गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें