जमालपुर : अपनी प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर भभुआ कैमूर के थाना सानहन के खनेठी परमालपुर निवासी अर्चना कुमारी ने मंगलवार की सुबह जमालपुर-मुंगेर रेलमार्ग के दौलतपुर गुमटी के निकट ट्रेन से कट कर जान दे दी. वह बीएमपी-9 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रेमी और अपने ही जिला के निवासी सिपाही (संख्या 133) प्रदीप कुमार सिंह उर्फ अर्जुन सिंह से प्रेम करती थी. पिछले दो दिनों से उससे शादी करने के लिए गुहार लगा रही थी.
Advertisement
प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर प्रेमिका ने दी जान
जमालपुर : अपनी प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर भभुआ कैमूर के थाना सानहन के खनेठी परमालपुर निवासी अर्चना कुमारी ने मंगलवार की सुबह जमालपुर-मुंगेर रेलमार्ग के दौलतपुर गुमटी के निकट ट्रेन से कट कर जान दे दी. वह बीएमपी-9 में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रेमी और अपने ही जिला के निवासी सिपाही (संख्या 133) […]
घटना की सूचना पाते ही जमालपुर आदर्श थाना के एसआइ पृथ्वी राज सिंह व रेल थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कृपासागर दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में ले लिया. आत्महत्या करने वाली युवती के पास से बरामद कागजात से उसके बारे में पुलिस को तफ्सील से जानकारी मिल पायी. युवती के पास से बरामद कुछ प्रेम पत्र तथा कैमूर भभुआ के पुलिस अधीक्षक के नाम एक आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें उसने अपनी कहानी बताते हुए शिकायत की थी कि बेरोजगारी के दौरान उसका प्रदीप कुमार सिंह
प्रेमी की बेवफाई…
से प्रेम हुआ था. छह वर्षों से वह उससे शादी करने का प्रलोभन दे रहा था. लेकिन, नौकरी लग जाने के बाद उसके परिजन उससे पांच लाख रुपये और एक बोलेरो गाड़ी मांगने लगे थे. उधर घटना की जानकारी मिलते ही रेल पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ आरंभ कर दी है. मृतका के परिजन घटना की सूचना पाते ही भभुआ से जमालपुर के लिए रवाना हो चुके हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement