10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल में एक्स-रे के बाद अब अल्ट्रासाउंड भी बंद

मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है़ सुविधाओं में इजाफा होना तो दूर, यहां पहले से जो सेवाएं उपलब्ध हैं, वे भी एक के बाद एक बंद हो रही हैं. पिछले पांच दिनों से तो यहां सिर्फ एक्स-रे सेवा बंद थी. लेकिन शुक्रवार को यहां अल्ट्रासाउंड सेवा […]

मुंगेर : सदर अस्पताल में इन दिनों चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है़ सुविधाओं में इजाफा होना तो दूर, यहां पहले से जो सेवाएं उपलब्ध हैं, वे भी एक के बाद एक बंद हो रही हैं. पिछले पांच दिनों से तो यहां सिर्फ एक्स-रे सेवा बंद थी. लेकिन शुक्रवार को यहां अल्ट्रासाउंड सेवा को भी बंद कर दिया गया़ हाल यह है कि नि:शुल्क इलाज कराने यहां आने वाले मरीजों को सरकारी पुर्जा तो मिल जाता है, किंतु उसे इलाज प्राइवेट क्लिनिकों में कराना पड़ रहा है़ इस कारण मरीजों को अनचाहे खर्चों का भी सामना करना पड़ रहा है़

बकाया राशि की मांग को लेकर एनजीओ ने की सेवा ठप: सदर अस्पताल में एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड सेवा एनजीओ द्वारा संचालित की जा रही है़ सदर अस्पताल के एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड के संचालक शिवानंद कुमार ने बताया कि पिछले साल जून महीने से अब तक सदर अस्पताल पर एक्स-रे तथा अल्ट्रासाउंड का लगभग 60 लाख रुपये बकाया हो चुका है़ वह सेवा को जारी रखने के लिए लाखों रुपये कर्ज ले चुका है़ अब कोई महाजन उसे कर्ज भी नहीं दे रहा है़
इस कारण अंतत: उसे सेवा बंद करनी पड़ी़ अब जब तक उसे बकाये का भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक सेवा शुरू करने में मुश्किल होगी.
मरीजों ने बयां की परेशानी
मुंगेर. पिछले पांच दिनों से एक्स-रे सेवा ठप रहने तथा शुक्रवार से अल्ट्रासाउंड सेवा भी बंद कर दिये जाने से मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है़ कई मरीज प्रतिदिन इस आस से अस्पताल पहुंच रहे हैं कि आज उनकी जांच हो जायेगी, तो कई सेवा बंद रहने के कारण प्राइवेट क्लिनिकों के ओर जाने को विवश हैं. शुक्रवार को मरीजों ने प्रभात खबर से अपनी परेशानी बयां की़
कहां से लाऊं अल्ट्रासाउंड के लिए 700 रुपये
जमालपुर प्रखंड के पड़हम गांव से आये 75 वर्षीय वृद्ध बैजनाथ दास ने कहा कि उसने दो साल पूर्व अपने पेट का ऑपरेशन कराया था़ कुछ महीने से उनके पेट में प्राय: दर्द रहता है़ चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा़ किंतु अल्ट्रासाउंड कक्ष में तो ताला लटका हुआ है़ अब बाहर के प्राइवेट जांच घर में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए मैं 700 रुपये कहां से लाऊं.
अब प्राइवेट में ही कराना होगा इलाज
शहर के मोकबीरा कासिम बाजार निवासी अभिमन्यु राम की पत्नी पूजा देवी ने कहा कि वह गर्भ से है तथा चिकित्सक ने उसे अल्ट्रासाउंड जांच कराने को कहा है़ किंतु सदर अस्पताल के अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लगा हुआ है़ ऐसे में तो अब प्राइवेट क्लिनिक में जाकर ही जांच करानी होगी.
बिना एक्स-रे कैसे चलेगा बीमारी का पता
सदर प्रखंड के नौवागढ़ी निवासी अमरेश कुमार गुप्ता का पुत्र आकाश कुमार शुक्रवार को अपनी छाती का एक्स-रे करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था़ किंतु वहां पर मौजूद कर्मियों ने उसका एक्स-रे करने से इनकार कर दिया़ जिस पर उन्होंने कहा कि यदि उसका एक्स-रे नहीं होगा, तो फिर उसकी बीमारी का पता भी नहीं चलेगा़ बाहर एक्स-रे करवाने में तो काफी पैसा लग जायेगा़
हाथ का कराना था एक्स-रे, अब बाहर कराना पड़ेगा
बड़ी महुली निवासी रामेश्वर यादव की पत्नी रेखा देवी ने बताया कि उनका हाथ टूट गया है़ एक्स-रे कराना बेहद जरूरी है़ किंतु सदर अस्पताल के एक्स-रे कक्ष में जब वह पहुंची, तो वहां पर मौजूद कर्मी ने कहा कि अभी एक्स-रे का काम नहीं हो रहा है़ कल आकर एक बार देख लीजिएगा या कहीं और जा कर अपना एक्स-रे करवा लीजिए़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें