Advertisement
दोस्त सन्नी ने ली थी दो लाख में गोलू के हत्या की सुपारी
हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, वाहन भी पुलिस ने किया जब्त रिमांड पर लेकर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा मुंगेर : शहर के केमखा निवासी रविश यादव उर्फ गोलू की हत्या उसके दोस्त सन्नी ने ही दो लाख रुपये की सुपारी लेकर किया था. इस बात का खुलासा हत्याकांड में शामिल सन्नी कुमार उर्फ […]
हत्या में प्रयुक्त देसी पिस्तौल, वाहन भी पुलिस ने किया जब्त
रिमांड पर लेकर हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा
मुंगेर : शहर के केमखा निवासी रविश यादव उर्फ गोलू की हत्या उसके दोस्त सन्नी ने ही दो लाख रुपये की सुपारी लेकर किया था. इस बात का खुलासा हत्याकांड में शामिल सन्नी कुमार उर्फ अविनाश एवं हीरो यादव ने पुलिस के समक्ष की है. विदित हो कि दोनों आरोपी पिछले दिनों न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. जिसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी.
अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या स्थल से मृतक के एक पैर का जूता, एक देशी पिस्तौल, खोखा एवं अभियुक्त रामचंद्र यादव के घर से हत्या में प्रयुक्त यॉन चार चक्का वाहन एवं एक बुलेट मोटर साइकिल को जब्त किया है.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि 2 अक्तूबर को वासुदेवपुर ओपी क्षेत्र के केमखा निवासी विजय यादव की पत्नी सबिता देवी ने थाने में अपने पुत्र रविश यादव उर्फ गोलू के अपहरण सह हत्या का मामला दर्ज करायी थी. जिसमें केमखा के रामचंद्र यादव, उसके पुत्र आशीष यादव सहित 12 लोगों को नामजद किया गया था.
3 अक्तूबर को पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर गंगा घाट से उसका शव बरामद किया. इस मामले में जब पुलिस ने कार्रवाई प्रारंभ की तो 7 अक्तूबर को लाल दरवाजा निवासी सन्नी उर्फ अविनाश कुमार एवं हीरो यादव ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया. जिसे पुलिस ने दो दिनों के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की. दोनों ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. एसपी ने बताया कि सन्नी कुमार मृतक गोलू का जिगरी दोस्त था और रामचंद्र यादव व अन्य ने गोलू के हत्या की सुपारी दो लाख में सन्नी को दिया था. अग्रिम भुगतान के तौर पर 15,000 रुपया दिया. सन्नी व हीरो ने दशमी पूजा के दिन मेला घूमने के लिए घर से बुलाकर उसे ले गया.
जिसके बाद उसे लेकर नंदकुमार हाइस्कूल मैदान के पास गया. जहां उसकी रात में ही गोली मार कर हत्या कर दी. उसके बाद शव को वाहन से लेकर शंकरपुर गंगा किनारे गया. उन्होंने बताया कि सन्नी कुमार कुख्यात अपराधी शशि यादव का भाई है. सन्नी ने पैसे की खातिर अपने दोस्त की हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि अन्य अभियुक्त घर छोड़ कर फरार है.
जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. विदित हो कि 1 जनवरी 2017 को भी रामचंद्र यादव के लोगों ने गोलू को गोली मारी थी. जिसमें वह घायल हो गया था. वह मामला न्यायालय में लंबित है. इसी दौरान रामचंद्र यादव ने सन्नी की मदद से गोलू की हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement