7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

185 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सीताकुंड डीह गांव में छापा मार कर शराब कारोबारी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मेड इन हरियाणा ब्रांड की 185 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. जबकि एक इंडिगो वाहन एवं नाव को जब्त किया. इस कारोबार को अंजाम दे रहे तीन कारोबारी को भी […]

मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सीताकुंड डीह गांव में छापा मार कर शराब कारोबारी के बड़े रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस ने मेड इन हरियाणा ब्रांड की 185 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. जबकि एक इंडिगो वाहन एवं नाव को जब्त किया. इस कारोबार को अंजाम दे रहे तीन कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनमें दो युवक भागलपुर जिले के जीरोमाइल के रहनेवाले हैं.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सीताकुंड डीह गांव में धरम मंडल के घर भारी मात्रा में शराब उतारी जा रही है. उसे नाव से गंगा पार भेजने की तैयारी की जा रही है. इसी सूचना पर मुफस्सिल पुलिस सीताकुंड डीह गांव छापेमारी करने पहुंची, तो देखा कि तीन युवक एक इंडिगो वाहन से शराब उतार कर धरम मंडल के घर में छिपा रहे हैं. पुलिस ने डीह गांव के धरम मंडल एवं भागलपुर जिले के जीरो माइल निवासी मो हारूण व मो सलाम को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने धरम मंडल के घर एवं इंडिगो वाहन से विदेशी शराब बरामद किया. जबकि गिरफ्तार कारोबारी की निशानदेही पर डीह घाट पर लगी एक नाव से भी विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने रॉयल स्टेग कंपनी के 750 एमएल का 55 एवं 180 एमएल का 130 बोतल शराब जब्त किया. जब्त शराब की बोतल पर मेड इन हरियाणा एवं सेल ऑनली हरियाणा लिखा हुआ है. पुलिस ने इंडिगो वाहन व नाव को जब्त कर लिया. उन्होंने कहा कि इस कारोबार में शामिल सीताकुंड डीह गांव निवासी बबुआ मंडल एवं टूना मंडल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि ये लोग शराब भागलपुर से लाकर मुंगेर में कारोबार करते थे. छापेमारी में इंस्पेक्टर बालकृष्ण यादव, थानाध्यक्ष राजीव कुमार, अवर निरीक्षक बलराम लाल देव सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें