मुंगेर : विद्युत अंचल मुंगेर के 5,200 उपभोक्ता वर्षों से ट्रेस लेस है. विभाग ने जब ऐसे उपभोक्ताओं की खोज प्रारंभ की तो 3,975 उपभोक्ताओं को तो अब तक ढूंढा गया. लेकिन अब भी 1,225 उपभोक्ता ट्रेसलेस हैं. जो काफी प्रयास के बावजूद भी नहीं मिल रहे.
Advertisement
विद्युत विभाग के 1225 उपभोक्ता हो गये ट्रेसलेस
मुंगेर : विद्युत अंचल मुंगेर के 5,200 उपभोक्ता वर्षों से ट्रेस लेस है. विभाग ने जब ऐसे उपभोक्ताओं की खोज प्रारंभ की तो 3,975 उपभोक्ताओं को तो अब तक ढूंढा गया. लेकिन अब भी 1,225 उपभोक्ता ट्रेसलेस हैं. जो काफी प्रयास के बावजूद भी नहीं मिल रहे. विद्युत अंचल मुंगेर में हजारों की संख्या में […]
विद्युत अंचल मुंगेर में हजारों की संख्या में फेक आइडी के आधार पर लोगों ने वर्ष 1988 से अब तक विद्युत कनेक्शन ले रखा है. जिसने कभी भी बिजली बिल का भुगतान नहीं किया.
विभाग द्वारा भी हजारों उपभोक्ताओं का बिजली बिल भेजने की कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण बिना बिल भुगतान के ही ये लोग बिजली जलाते रहे और सरकार के राजस्व का गबन करते रहते रहे हैं. इतना ही नहीं हजारों-लाखों का बिल होने पर, पुन: दूसरे नाम से बिजली कनेक्शन लेकर आज भी बिजली जला रहे हैं. जब विभाग वैसे घरों पर पुराने बिल को ले कर पहुंचती है तो गृहस्वामी कहते हैं कि इस नाम से यहां कनेक्शन नहीं है और नया कनेक्शन नंबर बता कर पल्ला झाड़ लेते हैं.
इस खेल में विभाग को काफी राजस्व की क्षति हो रही थी. घाटे में चल रहे विद्युत विभाग को पटरी पर लाने के लिए सरकार ने विद्युत आपूर्ति एवं बिलिंग सिस्टम को निजी हाथों में सौंप दिया. जिसके बाद ऐसे लापता उपभोक्ताओं की खोज होने लगी. काफी प्रयास के बाद इस अंचल में 5,200 ट्रेस उपभोक्ताओं की सूची मिली. जब खोज होने लगी तो 3,975 उपभोक्ताओं मिले. कार्य एजेंसी ऐसे उपभोक्ताओं को खोज कर बिल वसूली की कार्रवाई प्रारंभ की है, लेकिन एक हजार से अधिक उपभोक्ता का अब भी कोई पता नहीं चल पा रहा है.
अधिक बकायेदारों के लिए है सुनहरा अवसर
विद्युत अधीक्षण अभियंता श्रीराम सिंह ने बताया कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे उपभोक्ता एवं बड़े बकायेदारों के लिए एक बेहतर प्लान लाया है. इस प्लान के तहत वैसे ग्रामीण उपभोक्ता जिसका दो किलो वाट से भार कम है. अगर उसके पास 50 हजार बकाया है तो वे मात्र 3000 रुपया प्लस एक माह का बिल भुगतान करें और बाकी बचे राशि से मुक्त हो जायं.
इसी तरह बीपीएल परिवार के बकायेदार परिवार के लिए कुटी ज्योति योजना चालू की है. वे भी मात्र 2000 रुपया प्लस एक माह का बिल भुगतान कर विभाग की बड़े बकायेदारी से मुक्त हो सकते है. उन्होंने कहा कि बकायेदार उपभोक्ता किसी भी नजदीकी बिजली ऑफिस में जाकर इस योजना की जानकारी ले सकते है. जबकि विभाग के कस्टम केयर के मोबाइल नंबर 7033095850 पर फोन कर भी योजना की जानकारी लेकर इस प्लान का लाभ उठाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement