23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

” 70 हजार नकदी सहित लाखों के जेवरात की चोरी

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक बार चोरों ने उत्पात मचाना प्रारंभ कर दिया है. इस बार भी चोरों ने पूर्व की तरह ही लल्लूपोखर सतीश नगर में बंद घर को अपना निशाना बनाया और 70 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवरात सहित अन्य समान की चारी कर ली. हालांकि गृह स्वामी के […]

मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र में एक बार चोरों ने उत्पात मचाना प्रारंभ कर दिया है. इस बार भी चोरों ने पूर्व की तरह ही लल्लूपोखर सतीश नगर में बंद घर को अपना निशाना बनाया और 70 हजार रुपये नकद, लाखों के जेवरात सहित अन्य समान की चारी कर ली. हालांकि गृह स्वामी के घर में नहीं होने से चोरी गये सामान की पूरी जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने छानबीन प्रारंभ कर दी है. लल्लू पोखर सतीश नगर में शिक्षा विभाग के सेवानिवृत्त रामलाल सिंह का मकान है. इसमें उनके परिवार के साथ ही एक किरायेदार भी रहता है, लेकिन घर के सभी लोग रविवार को बाहर गये हुए थे. इस कारण घर बंद था.

रविवार की रात चोर मकान के मेन गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गये. चोरों ने आराम से एक के बाद एक आधे दर्जन कमरों का ताला तोड़ा. फिर घर में रखे गोदरेज, अलमारी, वक्सा का ताला तोड़ कर सामान की चोरी कर ली. चोरों ने घर में रखे लाखों रुपये के जेवरात, टीवी व अन्य महंगे समान की चोरी कर ली, लेकिन गृह स्वामी के बाहर रहने के कारण यह पता नहीं चल सका कि कौन-कौन सा समान चोरी हुआ है. किरायेदार शिक्षा विभाग में कार्यरत सरोज कुमार के कमरे से 70 हजार रुपये नकद की चोरी हुई है.

सरोज ने बताया कि वह पटना किसी काम से गया था. जब सुबह लौटा तो घर का ताला टूटा देख घर में प्रवेश किया. घर में घुसते ही उसका होश उड़ गया. गोदरेज व अलमारी का ताला टूटा हुआ था और समान बिखरे पड़े थे. सोमवार की शाम जब गृह स्वामी घर पहुंचे तो महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष राजेश शरण ने बताया कि सरोज कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें