मुंगेर : राज्य के ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्रामीण टोला संपर्क निश्चय योजना के तहत राज्य में कुल 4643 संपर्कविहीन टोला को चिह्नित किया गया है. जहां अगले तीन वर्षों में 3893 करोड़ की लागत से 3977 किलोमीटर संपर्क पथ का निर्माण कर मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा. वे शनिवार को बरियारपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय का काम पूरे प्रदेश में व्यापक स्तर पर चल रहा है. विभागीय स्तर पर विधायकों की एक बैठक हुई थी. जिसमें छुटे हुए टोले जहां अभी भी संपर्क सड़क नहीं पहुंची है इसकी जानकारी ली गयी. सर्वे भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता योजना के तहत 8391 पंचायत में इस वित्तीय वर्ष में 4867 पंचायत के 96 लाख 85 हजार घरों में शौचालय बनाने का लक्ष्य रखा गया है. जिसमें 3104 पंचायत में कार्य प्रारंभ है. पूरे राज्य में अब तक 16,726 ग्रामीण वार्ड,
478 पंचायत, 25 प्रखंड एवं एक अनुमंडल ओडीएफ हो चुका है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल योजना के के लिए 69,079 वार्ड को इस वित्तीय वर्ष में चिह्नित किया गया है. जहां 34,540 वार्ड के 53 लाख 35 हजार घरों में नल का जल पहुंचाया जायेगा. जिसमें 832 वार्ड में कार्य प्रारंभ है और 233 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कहा कि आर्सेनिक युक्त इलाकों में पीएचइडी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है. अब तक 3856 वार्ड में कार्य प्रारंभ हो चुका है. जबकि 527 वार्ड में कार्य पूर्ण कर लिया गया है. पक्की सड़क व नाला निर्माण के लिए 1958 वार्ड में कार्य प्रारंभ कर दिया गया. जबकि 524 वार्ड में कार्य पूर्ण हो चुका है. उन्होंने कहा कि शराबबंदी से जहां समाज में बदलाव दिख रहा है. वहीं दहेज उन्मूलन की दिशा में लोग आगे आने लगे हैं. मौके पर जदयू नेता प्रशांत कुमार रिंपु, मुकेश कुमार सिंह, महेंद्र मंडल, नरेश प्रसाद साह, डॉ शैलेंद्र सहित अन्य मौजूद थे.