9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़कों पर सजीं दुकानें, लगा ठेला

मुंगेर : पटेल चौक से गांधी चौक तक पुलिस के ट्रैफिक सुदृढ़ीकरण अभियान की एक दिन में ही हवा निकल गयी. जिस मुख्य सड़क से ठेला व सब्जी वाले को हटाया गया. आज उसी सड़क पर फिर से ठेला व सब्जी की दुकान सज गयी. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर ट्रैफिक […]

मुंगेर : पटेल चौक से गांधी चौक तक पुलिस के ट्रैफिक सुदृढ़ीकरण अभियान की एक दिन में ही हवा निकल गयी. जिस मुख्य सड़क से ठेला व सब्जी वाले को हटाया गया. आज उसी सड़क पर फिर से ठेला व सब्जी की दुकान सज गयी.

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के निर्देश पर ट्रैफिक प्रभारी इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी द्वारा एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. पुलिस द्वारा सड़कों पर लगे फल एवं सब्जी के ठेले को हटाया गया. ताकि बाजार के इस मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक समस्या उत्पन्न नहीं हो.
लेकिन यह एक दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात वाली कहावत चरितार्थ हुई. एक दिन के लिए सड़क खूब चौड़ी दिखी. लोगों को लगा कि चलो कम से कम एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात मिलेगा. लेकिन ऐसा हुआ नहीं और पुन: बुधवार को सड़कों पर ही ठेला पर फल व सब्जी बेचने का सिलसिला प्रारंभ हो गया. सड़कों पर सब्जी की टोकरी सज गयी. जबकि ट्रैफिक पुलिस द्वारा सख्त निर्देश दिया गया था किसी भी कीमत पर सड़कों पर ठेला व टोकरी नहीं लगायेंगे.
कहते हैं जिम्मेदार
यातायात प्रभारी इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार विद्यार्थी ने बताया कि अभी एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक तक सड़कों को ठेला वालों को हटाया गया है. ऑटो और टोटो वाहन चालकों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि वे बीच सड़क पर या मोड़ पर वाहन खड़ा नहीं करें. उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए अभियान चलता रहेगा.
सिर्फ एक क्यों, सभी मार्गों से हटे अतिक्रमण
एक नंबर ट्रैफिक से गांधी चौक के बीच पुलिस द्वारा सड़कों पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर ठेला पर सब्जी व फल बेचने वालों में आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि प्रशासन की नीति सभी के लिए एक समान होनी चाहिए. क्या इसी मार्ग में हमें हटाने से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधर जायेगी. अगर हटाना ही है तो शहर के सभी मुख्य मार्गों पर से अतिक्रमण हटाया जाये.
साथ ही हमलोगों को कहीं एक जगह समान बेचने के लिए व्यवस्थित किया जाये. दुकानदारों ने कहा कि ऑटो, टोटो वालों पर भी प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए. क्योंकि सबसे अधिक ट्रैफिक समस्या उन्हीं के द्वारा उत्पन्न की जाती है. सड़कों पर ही वाहन लगाते हैं और यात्री का इंतजार करते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें