असुरक्षित रसोई की भेंट चढ़ रही गृहिणी
Advertisement
खाना बनाने में महिला झुलसी, पटना रेफर
असुरक्षित रसोई की भेंट चढ़ रही गृहिणी दो दिन में एक की मौत एक की हालत गंभीर मुंगेर : आये दिन गृहणियां असुरक्षित रसोई के कारण काल के गाल में समाती जा रही है़ं जागरूकता के अभाव में लोग रसोई में जरूरी मानकों का पालन नहीं कर रहे. इसका नतीजा लगातार सामने आ रहा है़ […]
दो दिन में एक की मौत एक की हालत गंभीर
मुंगेर : आये दिन गृहणियां असुरक्षित रसोई के कारण काल के गाल में समाती जा रही है़ं जागरूकता के अभाव में लोग रसोई में जरूरी मानकों का पालन नहीं कर रहे. इसका नतीजा लगातार सामने आ रहा है़ शनिवार को भी जमालपुर प्रखंड के पाटम गांव में खाना बनाने के दौरान स्टोव फटने से एक महिला गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गयी़ वहीं पिछले 48 घंटे के दौरान खाना बनाने के क्रम में दो महिला आग से झुलस चुकी है. इसमें एक की मौत भी हो गयी है़
स्टोव पर बन रही थी खाना कपड़े में लगी आग: पाटम गांव निवासी चमकलाल दास की पत्नी बुधनी देवी शनिवार को स्टोव पर खाना बना रही थी़ इसी दौरान स्टोव फट गया़ इससे स्टोव से निकलने वाली आग की लपटों के कारण बुधनी के कपड़ों में भी आग लग गयी. जब तक उसके परिजन उसे बचा पाते, तब तक बुधनी का 80 प्रतिशत शरीर झुलस चुका था़ परिजनों ने घायल अवस्था में बुधनी को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां घायल की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement