21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 अर्धनिर्मित पिस्टल मिला, दो धराये

मुंगेर : जमालपुर-सुलतानगंज रेलखंड के रतनपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुंगेर पुलिस द्वारा छापेमारी कर अप मालदा इंटरसिटी से दो तस्कर को 22 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी मो कलीम व मो फिरोज शामिल है. मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी […]

मुंगेर : जमालपुर-सुलतानगंज रेलखंड के रतनपुर रेलवे स्टेशन पर बुधवार को मुंगेर पुलिस द्वारा छापेमारी कर अप मालदा इंटरसिटी से दो तस्कर को 22 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर निवासी मो कलीम व मो फिरोज शामिल है.

मुंगेर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पश्चिम बंगाल के मालदा से कुछ तस्कर भारी मात्रा में हथियार लेकर अप मालदा इंटरसिटी से जमालपुर आ रहा है. एएसपी अभियान राणा नवीन के नेतृत्व में विभिन्न थानों की पुलिस व रेल पुलिस बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़े और तलाशी शुरू कर दी. रतनपुर रेलवे स्टेशन के पहले ही पुलिस द्वारा मो कलीम व मो फिरोज को पकड़ लिया गया. जिसके पास से 22 अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया.

बताया जाता है कि पिस्टल का पूरा पार्ट था. जिसे मुंगेर लाकर निर्धारित स्थान पर फिनिसिंग देने का काम किया जाता. पुलिस की माने तो मो. कलीम पुराना हथियार तस्कर है और कई बार जेल जा चुका है. मो. कलीम ने बताया कि मालदा से हथियार लाकर जमालपुर में डिलिवरी देना था. जिसका नाम उसने पुलिस को बताया है. जबकि मो. फिरोज ने बताया कि वह कुरियर का काम करता है और प्रति पिस्टल 150 रुपया दिया जाता है. पुलिस हथियार की डिलिवरी लेने वाले आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

मालदा इंटरसिटी में की गयी छापेमारी
दोनों तस्कर मकससपुर के हैं रहनेवाले

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें