दहेज नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या, सास व पति गिरफ्तार
Advertisement
संतलाल कापरी उच्च विद्यालय दुरमट्ठा में करता था पढ़ाई
दहेज नहीं देने पर नवविवाहिता की हत्या, सास व पति गिरफ्तार धरहरा : धरहरा गांव में दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि इस मामले में पुलिस […]
धरहरा : धरहरा गांव में दहेज लोभी ससुरालवालों ने एक नवविवाहिता की गले में फंदा डाल कर हत्या कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जबकि इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मणिकांत कुशवाहा, भेसूर श्रीकांत कुमार एवं सास मसोमात सवीता देवी को गिरफ्तार कर लिया.
सोमवार की रात खाना खाने के बाद रीना अपने कमरे में सोने के लिए चली गयी. सुबह होने पर भी दरवाजा बंद था. ससुरालवालों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो देखा कि रीना रस्सी से लटक रही थी. घटना की सूचना मिलते ही उसके बहनोई रामदेव मंडल रीना के घर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. रामदेव ने बताया कि
दहेज नहीं देने…
पिछले वर्ष झारखंड के दुमका निवासी रामापति मंडल की 22 वर्षीय पुत्री रीना कुमारी का विवाह धरहरा निवासी स्व विशुनदेव कुशवाहा के पुत्र मणिकांत कुशवाहा के साथ हुआ था. शादी के बाद ससुरालवालों द्वारा बराबर लड़की के परिजनों से दहेज के लिए दबाव बनाया जा रहा था. दहेज में अंगूठी, सोने की चेन, बाइक की मांग कर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि सुनियोजित ढंग से ससुरालवालों ने रीना की गला में फंदा डाल कर हत्या कर दी है. रामदेव मंडल के बयान पर बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सास मसोमात सविता देवी, पति मणीकान्त कुशवाहा, श्रीकान्त कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement