11.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध हथियार बनाने में माहिर होते हैं मुंगेर के कारीगर, बिहार में चोरी-छिपे चल रही मिनी गन फैक्ट्री में रहती है डिमांड

बिहार में चोरी छिपे मिनी गन फैक्ट्री चल रही है जिसका खुलासा आए दिन होता है. मुंगेर के एक्सपर्ट कारिगरों को यहां काम पर लगाया जाता है.

Gun Factory: बिहार में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा आए दिन होता रहा है. अवैध तरीके से यहां हथियार बनाए जाते हैं. इन मिनी गन फैक्ट्री में मुंगेर के कारीगर अधिकतर पकड़ाए हैं. कहीं ना कहीं इस अवैध कारोबार का कनेक्शन मुंगेर से जरूर जा मिलता है. पहले अधिकतर अवैध हथियार मुंगेर में ही बनते हुए पकड़ाते थे लेकिन जिला पुलिस के अभियान ने हथियार तस्करों को मुंगेर से बाहर जाने पर भी मजबूर जरूर किया है. वहीं अब बिहार में अलग-अलग जिलों से जब मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा होता है तो इसमें मुंगेर के कारीगर भी शामिल मिलते हैं. सारण में हाल में मिनी गन का उद्भेदन हुआ तो मुंगेर कनेक्शन सामने आया.

मुंगेर के कारीगरों की रहती है डिमांड

दरअसल, बिहार के मुंगेर में गन फैक्ट्री है. लेकिन इस बंदूक फैक्ट्री के भी कई कुशल कारीगर अवैध तरीके से हथियार बनाने वाले काले कारोबार की ओर जा चुके हैं. जबकि इन कारिगरों से कई और लोगों ने अवैध हथियार बनाने का प्रशिक्षण ले रखा है. जिसके कारण उनकी डिमांड दूसरे जिलों में भी रहती है. हाल में सारण और खगड़िया में अवैध हथियार का काला कारोबार पकड़ाया तो इसमें मुंगेर कनेक्शन भी सामने आया है.

ALSO READ: Bihar: अश्लील वीडियो वायरल होने पर बहन की टूटी शादी, बदले की आग ने भाई को बना दिया अपराधियों का सरगना

सारण के ईंट भट्ठे पर मुंगेर के कारीगर बना रहे थे हथियार

सारण के मढ़ौरा थाना अंतर्गत रूपराहीमपुर में सीमेंट व ईट भट्ठा कारोबार की आड़ में हथियार बन रहा था. सारण पुलिस ने यहां मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो 75 अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ हथियार बनाने वाले मैकेनिक और ईंट भट्ठा संचालक व सरगना धराया. ईट भट्ठा पर हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. मुंगेर जिले के कासिम बाजार इलाके के रहने वाले कई कारीगर इस भट्ठा की आड़ में हथियार बना रहे थे. सारण एसपी ने बताया कि मुंगेर से मढ़ौरा तक इन लोगों का नेटवर्क फैला है.मुंगेर से हथियार बनाने के लिए विशेष तौर पर इन कारीगरों को भट्ठा संचालक ने बुलाया था. पुलिस ने मौके पर से हथियार बनाने के कई लोहे के उपकरण, अर्ध-निर्मित पिस्टल सहित लेथ मशीन वगैरह बरामद किए गए. भारी संख्या में हथियार जब्त किए गए हैं.

खगड़िया में हथियार तस्करी का मुंगेर कनेक्शन

वहीं खगड़िया जिले में भी मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने लगातार किया है. जनवरी से 29 जून 24 तक पुलिस द्वारा 103 कट्टा तथा 362 कारतूस बरामद किया है. एक मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है. हाल में बेलदौर के चक्रमनियां गांव में किराना दुकान की आड़ में हथियार बनाया जा रहा था. एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि मुंगेर के मथार दियारा में हथियार सप्लाई का होल सेल होता है,जबकि मुंगेर के टीकारामपुर में कट्टा का निर्माण किया जाता है.जिस दंपति को यहां गिरफ्तार किया गया उस दंपती ने स्वीकार किया है कि वह खगड़िया के अलावे सहरसा, मधेपुरा व सुपौल में हथियार सप्लाई करता था.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel