मोतिहारी . चिरैया थाना अंतर्गत धरहारा गांव में शौच करने गयी एक महिला की बदमाशों ने चाकूमार हत्या कर दी. महिला को मौत के घाट उतारने के बाद बदमाशों ने उसके बदन से सारा आभूषण लूट लिया. घटना शनिवार शाम करीब छह बजे की है. मृतका प्रभावती देवी (65) धरहारा गांव के हरिलाल साह की पत्नी थी. गांव की महिलाएं शौच करने गयी तो उसका खुन से लथपथ शव देख शोर मचायी, जिसके बाद घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. प्रभावती के घर वाले भी भागे-दौड़े पहुंचे. उसके बाद परिजनों ने घटना की सचूना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराने आये मृतका के पुत्र बैद्यनाथ साह ने पूछने पर बताया कि उसके परिवार को आज तक किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं हुआ था. न ही किसी से कोई दुश्मनी है. उसने बताया कि उसकी मां शाम में शौच करने के लिए घर से कुछ दूर सरेह में गयी. इस दौरान बदमाशों ने चाकूमार उसकी हत्या कर दी. उसके पीठ पर चाकू के गहरे निशान थे. नाक व कान भी कटा हुआ था. बदमाशों ने नाक काट सोने का लंवग, कान से बाली, गले से मंगलसूत्र व पाव से पायल भी निकाल लिया था.उसने आशंका जतायी कि बदमाशों ने आभूषण लूटने के लिए ही उसकी मां की हत्या की है. चिरैया थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. घटना के कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा. इधर ग्रामीणों ने बताया कि घटना में नशेड़ियों का हाथ है. गांजा, चरस पीने वाले ने संभवत घटना को अंजाम दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

